वाहनों की बिक्री धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. मई के मुकाबले जून में वाहनों की बिक्री बढ़ी है. दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर की वजह से अप्रैल और मई-2021 में वाहनों की डिमांड घट गई थी. क्योंकि इस दौरान कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी स्थिति थी. लेकिन जून में कोरोना के मामले घटने से स्थिति सुधरी है. (Photo: File)
Maruti Suzuki
Maruti Suzuki India ने गुरुवार यानी आज अपने जून महीने के बिक्री आंकड़े पेश कर दिए हैं. जून 2021 में कंपनी की कुल बिक्री में साल दर साल आधार पर 1.47 लाख यूनिट रही है. जबकि पिछले साल के जून महीने यानी जून-2020 में कंपनी ने 57,428 यूनिट्स वाहन बेचे थे. जबकि मई-2021 में कंपनी ने केवल 46,555 यूनिट्स वाहन बेचे थे. (Photo: File)
वहीं जून महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री 53139 से बढ़कर 1.30 लाख यूनिट रही है, जबकि एक्सपोर्ट्स 4289 यूनिट से बढ़कर 17020 यूनिट रही है. इस बीच लागत बढ़ने से मारुति सुजुकी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. बढ़ी कीमतें 1 जुलाई से लागू हो जाएंगी. (Photo: File)
Tata Motors
जून महीने में Tata Motors की कुल बिक्री में सालाना आधार पर शानदार बढ़त देखने को मिली है. जून महीने में कंपनी की कुल बिक्री 125 फीसदी बढ़कर 43704 यूनिट रही है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 19,387 यूनिट बेचे थे. (Photo: File)
MG Motor
इसके अलावा MG Motor इंडिया की बिक्री में तेजी आई है. जून में कंपनी ने कुल 3,558 कारों की बिक्री की है, जबकि पिछले महीने मई में कंपनी ने केवल 1,016 गाड़ियां बेच पाई थीं. (Photo: File)
Ashok Leyland
Ashok Leyland ने अपने जून ऑटो सेल्स के आंकड़े पेश कर दिए हैं. जून में कंपनी की कुल बिक्री 169 फीसदी बढ़कर 6448 यूनिट रही है जो कि पिछले साल के जून तिमाही में कंपनी ने कुल 2,394 वाहन बेचे थे. वहीं जून में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री साल-दर-साल आधार पर 174 फीसदी बढ़कर 5851 यूनिट रही है. (Photo: File)