कीवे इंडिया (Keeway India) ने अपनी नई बाइक SR125 को रेट्रो-स्टाइल में लॉन्च किया है. इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस वजह से यह 125cc सेगमेंट सबसे महंगी बाइक्स में से एक है. ये बाइक तीन कलर ऑप्शन वाइट, ब्लैक और रेड में लॉन्च हुई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor है.
Keeway SR 125 के डिजाइन की बात करें, तो ये काफी सिंपल है. इसमें टियर ड्रॉप शेप का 14.5-लीटर का फ्यूल टैंक है. साथ ही एक सिंगल-पॉड कलर डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक छोटी हेलोजन हेडलाइट है. टेल सेक्शन सुपर-मिनिमल है, जिसमें एक छोटा फेंडर और राउंड टेल-लाइट मिलते हैं.
कीवे 125 सीसी बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें इंजन किल स्विच, डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट सेटअप, क्रोम फिनिश, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल शॉक रियर एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा यह बाइक डुअल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स के साथ आती है.
कीवे की नई बाइक में 125 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है. यह 10.05 bhp की पावर और 8.9 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह बाइक पांच गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 17 इंच के वायर स्पोक व्हील्स हैं. कहा जा रहा है कीवे 125 सीसी मार्केट में केटीएम ड्यूक 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स से मुकाबला होगा.
कीवे 125 सीसी की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो फ्रंट में 300 mm डिस्क और रियर में 210 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं. बाइक का वजन 120 किलोग्राम के आसपास है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक के पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर और फ्रंट में ट्रेडिशनल फोर्क्स को जोड़ा है.