ऑटो इंडस्ट्रीज में फेस्टिव सीजन से लगातार तेजी देखी जा रही है. कार बिक्री के आंकड़ों में शानदार ग्रोथ देखने को मिल रहा है. फरवरी में कुछ गाड़ियों की डिमांड इतनी बढ़ गई कि कंपनी की बिक्री में 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
दरअसल, दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors के लिए फरवरी का महीना बेहद शानदार रहा. कंपनी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में चौथी नंबर पर पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि किआ मोटर्स ने बिक्री के मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को पीछे छोड़ दिया है.
फरवरी-2021 में करीब 3,08,593 यात्री वाहन बेचे गए, जो कि फरवरी- 2020 के मुकाबले 23.1 फीसदी ज्यादा है. फरवरी में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी ने 1,44,761 यूनिट्स बिक्री की, जबकि दूसरे नंबर पर Hyundai Motor है, जिसने 51,600 यूनिट्स की बिक्री की.
तीसरे नंबर पर TATA Motors का कब्जा है, जिसने फरवरी-2021 में 12,430 यूनिट्स के मुकाबले 27,224 गाड़ियों की बिक्री की, जो कि 119.0 फीसदी की बढ़ोतरी के तौर पर दर्ज की गई.
चौथे नंबर पर KIA Motors India है, फरवरी-2021 में इस कंपनी ने कुल 16,702 गाड़ियां बेचीं. जबकि फरवरी-2020 में कंपनी ने 15,644 गाड़ियां बेची थीं. इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) एक कदम नीचे फिसल गया और 15,380 गाड़ियों की कुल बिक्री के साथ 5वें स्थान पर रहा.
फरवरी में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर 14,069 यूनिट्स की बिक्री करने में कामयाब रही, जो अगस्त 2018 में दर्ज बिक्री के लगभग बराबर है. रेनॉ और होंडा कार्स इंडिया ने क्रमशः 11,043 गाड़ियों और 9,324 गाड़ियों की कुल बिक्री के साथ 7वें और 8वें स्थान पर कब्जा कर लिया.
फोर्ड इंडिया की बिक्री में 17.7 फीसदी की गिरावट देखी गई. अमेरिकी कार निर्माता ने पिछले साल इसी महीने 7,019 गाड़ियों की तुलना में पिछले महीने 5,775 गाड़ियों की बिक्री की है. MG Motor इंडिया ने फरवरी 2021 में 4,329 यूनिट्स की अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री की है. महीने दर महीने के हिसाब से फरवरी में MG मोटर की बिक्री 215 फीसदी बढ़ी है.