scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

25 लाख की यह कार महीने भर चलाएं, पसंद नहीं आने पर कंपनी को लौटाएं

किआ इंडिया की शानदार स्कीम
  • 1/6

नई कार खरीदकर शोरूम से घर लाइए, महीने भर तक चलाइए. अगर इस दौरान आपको कार पसंद नहीं आती है, तो फिर उसे आप कंपनी को लौटा सकते हैं. कार कंपनी किआ इंडिया (Kia India) ने अपने ग्राहकों के लिए ये खास स्‍कीम लॉन्च की है. 

प्रीमियम एमपीवी कार्निवल पर स्कीम
  • 2/6

किआ इंडिया ने बुधवार को बताया कि प्रीमियम एमपीवी कार्निवल (premium MPV Carnival) के खरीदार अगर कार से संतुष्ट नहीं हैं तो वे खरीद की तारीख से 30 दिन के अंदर कंपनी को वापस कर सकते हैं. ग्राहक को 95 फीसदी तक रकम वापस मिल जाएगी. 

 संतुष्टि गारंटी योजना के तहत ऑफर
  • 3/6

कंपनी ने इस स्कीम को संतुष्टि गारंटी योजना (Satisfaction Guarantee Scheme) नाम दिया है. यह स्कीम केवल किआ कार्निवल पर है, और यह ऑफर कॉर्निवल के सभी वेरिएंट पर उपलब्‍ध है. यानी एक महीने के अंदर अगर आपको कार पसंद नहीं आती है तो फिर शोरूम पर जाकर कार लौटा सकते हैं. 

Advertisement
स्कीम के साथ कुछ शर्तें
  • 4/6

हालांकि, इस स्कीम के साथ कुछ शर्तें हैं. ग्राहक को यह सुनिश्चित करना होगा कि खरीद की तारीख से वाहन 1,500 किलोमीटर से अधिक नहीं चला है. इसके अलावा कार में किसी तरह की डैमेज, खामी, पेंडिंग ग्‍लेम भी नहीं होनी चाहिए. कार पर किसी तरह का लोन नहीं होना चाहिए. 
 

विशेष पेशकश कार्निवल के सभी एडिशन पर उपलब्ध
  • 5/6

किआ इंडिया के कार्यकारी निदेशक तेई-जिन पार्क ने कहा कि अपने ग्राहकों को प्रोडक्‍ट और सर्विसेज के जरिये प्रेरित करने नई पहल की है. इस दिशा में 'संतुष्टि गारंटी योजना' पहला कदम है. किआ इंडिया ने बयान में कहा कि अपनी तरह की यह विशेष पेशकश कार्निवल के सभी एडिशन पर उपलब्ध होगी.

लॉन्च से अब तक 6,200 यूनिट सेल
  • 6/6

लॉन्च से अब तक 6,200 यूनिट सेल
किआ मोटर ने कार्निवल को ऑटो एक्सपो-2020 में पेश किया था. एक साल में कंपनी इसकी 6,200 से अधिक यूनिट बेच चुकी है. किआ कार्निवल की एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 24.95 लाख रुपये से है. ये एमपीवी 7, 8 और 9 सीटर में उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement