scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Kia PV5 WKNDR: बेडरूम, किचन और बहुत कुछ... हवा-पानी से दौड़ेगी कार! आ गई 'हाइड्रो टर्बाइन' इलेक्ट्रिक वैन

Kia PV5 WKNDR
  • 1/14

ऑफ-रोडिंग व्हीकल्स बनाना साउथ कोरियन कंपनी किआ की खासियत नहीं है. लेकिन अब कंपनी इस सेग्मेंट में कदम रखने की योजना बना रही है. किआ ने हाल ही में यूरोप में PV5 और PV7 नाम से अपने फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक वैन से पर्दा उठाया था. जो किआ के "प्लेटफ़ॉर्म बियॉन्ड व्हीकल" प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. 

PV5 WKNDR
  • 2/14

अब कंपनी ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो (LA Auto Show) में इसी PV5 पर बेस्ड अपने नए इलेक्ट्रिक वैन कॉन्सेप्ट "PV5 WKNDR" से पर्दा उठाया है. जो अभी शुरुआती स्टेज पर है. बेशक, किआ स्पोर्टेज और टेल्यूराइड जैसे ग्लोबल मॉडल कुछ हल्के ऑफरोडिंग रास्तों से आगे निकल सकते हैं, लेकिन PV5 WKNDR इलेक्ट्रिक वैन इन सबसे कोसों दूर दिख रहा है.

KIA PV5 WKNDR
  • 3/14

इस इलेक्ट्रिक वैन को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डिज़ाइन की गई है. इसकी सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें 'हाइड्रो टर्बाइन' पहिए दिए गए हैं. जो हवा और पानी से बिजली पैदा कर के वैन की बैटरी को चार्ज करने में मदद करते हैं.

Advertisement
KIA PV5 WKNDR
  • 4/14

इस कॉन्सेप्ट वैन का एक ऑफिशियल वीडियो भी जारी किया गया है. जिसमें दिखाया गया है कि ये वैन बिल्कुल आपको घर का अहसास कराएगी. इसमें लीविंग रूम,  बेडरूम, किचन, वर्क स्टेशन और यहां तक की एडवेंचर के शौकीनों के लिए सर्फिंग बोर्ड तक की सुविधा दी गई है. 

KIA PV5 WKNDR
  • 5/14

चूकिं PV5 WKNDR को ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर पेश किया गया है. इसमें आपात परिस्थितियों में दूसरे वाहन या अन्य वजनदार वस्तुओं को खींचने की भी सुविधा मिलती है. इसमें सामने की तरफ एक डिजिटल डिस्प्ले लगा है जो दिखाता है कि रियल टाइम में वैन कितना वजन खींच रहा है. जब ये कोई वजन नहीं खींच रहा होता है तो ये नंबर प्लेट बन जाता है. 

KIA PV5 WKNDR
  • 6/14

अंदर से, यह अपने बाहरी डायमेंशन के मुकाबले कहीं ज़्यादा बड़ा दिखता है. इसे एक लिविंग रूम की तरह समझें जिसमें कई तरह के फ़र्नीचर हैं जिन्हें आप अपनी पसंद और अलग-अलग मौकों के हिसाब से नेक्स्ट लेवल मॉड्यूलरिटी के साथ बदल सकते हैं. को-ड्राइविंग की सीट को कॉफ़ी टेबल में बदला जा सकता है, और इसे पीछे की ओर ले जाया जा सकता है.

KIA PV5 WKNDR
  • 7/14

इस वैन के स्टीयरिंग व्हील को आप उपर की तरफ भी मोड़ सकते हैं ताकि ड्राइविंग सीट पर बैठने और उतरने के लिए आपको ज्यादा लेगरूम मिले. इसमें वैन की दीवारों में कई बेंच सीटें हैं जो बड़े करीने से लगी हुई हैं. जब उन्हें अंदर कर दिया जाता है, तो वे कई तरह के माउंट के लिए मॉड्यूलर रैक बन जाते हैं. जब आप उन्हें बाहर निकालते हैं, तो बैठने के लिए जगह होती है. 

Kia
  • 8/14

इसके पिछले हिस्से में जब बेंच सीट को फोल्ड कर दिया जाता है तो इनमें कई अलग-अलग तरह के टूल जैसे हुक, रस्सी, हैमर, रिंच इत्यादि को टांगा जा सकता है. इसमें कई मांउटिंग फीचर्स दिए गए हैं. इस तरह से वैन का पिछला हिस्सा आपके लिए एक वर्क स्टेशन का काम करता है.

Kia WNKDR
  • 9/14

वैन के छत पर एक फोल्डिंग रूफ दिया गयाहै, जिसके उपर सोलर पैनल लगे हुए हैं. जब आप वैन को कहीं पार्क करते हैं तो इस छम को उपर की तरफ उठाया जा सकता है और सूर्य की रोशनी की दिशा में पैनल को घुमाया जा सकता है. इससे आपको रूफ पर दो लोगों के सोने भर की जगह भी मिलती है. जिसे मॉस्किटो नेट (मच्छरदानी) से कवर किया गया है. इसे कैंपर की तरह डिजाइन किया गया है.

Advertisement
Kia WNKDR
  • 10/14

वैन के दरवाजों को खोलने के बाद आप बाहर की तरफ एक किचन सेटअप भी लगा सकते हैं. इसमें रेफ्रिजरेटर या कूड़ेदान रखने के लिए एक बड़ा पॉप-आउट प्लेटफ़ॉर्म भी दिया गया है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर एक छोटा सा इंडक्शन मिलता है जिस पर आप अपने जरूरत की रसोई पका सकते हैं. ये बिल्कुल एक रिवियन ट्रैवल किचन जैसा है.

Kia WNKDR
  • 11/14

इसके पहियों में येलो कलर के "हाइड्रो टर्बाइन" व्हील्स लगे हैं जो ऑफ-रोड टायरों से बिल्कुल अलग हैं. ये व्हील्स किसी फैन की तरह काम करते हैं और इलेक्ट्रिसिटी भी जेनरेट करते हैं. यदि आपको लग रहा है कि ये रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम जैसा है. तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, यह बिल्कुल अलग तरह की तकनीक है.

KIA
  • 12/14

किआ फ्यूचर डिजाइन डिपार्टमेंट के आंद्रे फ्रेंको लुइस (Andre Franco Luis) का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक वैन में दिया गया व्हील एक 'स्पिनर' है, जो एक टर्बाइन की तरह काम करता है. ये व्हील घुमता है तो इसमें लगी हुई तकनीक इलेक्ट्रिसिटी पैदा करती है. जब ये व्हील हवा या फिर पानी में उतरने के दौरान घुमता है तो ये सिस्टम एक्टिव होता है. 

Kia PV5 WKNDR
  • 13/14

मान लीजिए कि आपने वैन को कहीं पार्क किया है और हवा का झोंका आ रहा है. ये हाइड्रो टर्बाइन व्हील्स घूमेंगे और उससे बनने वाली एनर्जी से बैटरी को रिचार्ज किया जाएगा. इतना ही नहीं, ये टर्बाइन व्हील्स हवा के अलावा पानी के संपर्क में भी आने से घूमेंगे. जो किसी टर्बाइन की तरह बिजली पैदा करने में मदद करेंगे.

Kia PV5 WKNDR
  • 14/14

किआ का ये इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट आपको थोड़ा वाइल्ड लग सकता है. लेकिन इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर को एक बड़ा विस्तार देने की दिशा में उठाया गया किआ का ये कदम सराहनीय है. जहां दूसरे कार निर्माता छोटी और रेंज फोकस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल तैयार करने में व्यस्त हैं वहीं किआ ने एक ऑफरोडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया है.
 

Advertisement
Advertisement