किआ ने सेल्टोस (Kia Seltos) के साथ भारतीय बाजार में एट्री मारी थी. कंपनी अब सेल्टोस का फेसलिफ्ट वैरिएंट (Seltos facelift) लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस साल के आखिर तक सेल्टोस के फेसलिफ्ट वैरिएंट को उतारने का प्लान कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में कंपनी नई सेल्टोस को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. किआ सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वैरिएंट कई नए फीचर्स के साथ आ सकता है.
सेल्टोस फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जो इसे दमदार बनाएंगे. नई सेल्टॉस के फेसलिफ्ट वेरिएंट में अपडेटेड वर्टिकल फॉग लैंप के साथ हेडलैम्प्स मिलेंगे. पुरानी सेल्टॉस की तरह ही नई में भी फ्रंट स्किड प्लेट कपंनी दे सकती है. बंपर को कंपनी नया डिजाइन दे सकती है. हालांकि, नई सेल्टोस की साइड फ्रोफाइल लगभग पुरानी की तरह ही नजर आएगा.
नई सेल्टोस के रियर लुक में कुछ बदलाव दिख सकता है. एलईडी टेल लाइट्स, रिवाइज्ड बंपर और अपडेटेड ट्रिम एलिमेंट्स मिलेंगे. इस एसयूवी के केबिन में भी कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है. इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरे जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे.
नई सेल्टॉस के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव हुए हैं. नई Seltos में कनेक्टेड स्क्रीन अभी भी 10.25-इंच यूनिट्स है. लेकिन अब इसका शेप थोड़ा कर्व्ड है.् हालांकि, कई फीचर्स टॉप वेरिएंट पर ही उपलब्ध होंगे.
भारत में सेल्टोस का फेसलिफ्ट वैरिएंट LEVEL 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) के साथ आ सकता है. हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी भी तरह ही बदलाव की संभावना कम है. मौजूदा सेल्टॉस 1.5-लीटर डीजल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलते हैं.
सेल्टॉस का फेसलिफ्ट वैरिएंट हुंडई क्रेटा को मार्केट में टक्कर दे सकता है. SUV Seltos को इससे पहले कंपनी ने जून 2019 में अपडेट किया था. किआ ने हाल ही में सेल्टॉस डीजल आईएमटी पेश किया है, जिससे यह देश में एकमात्र डीजल आईएमटी कार बन गई है.
नई सेल्टॉस (New Seltos) में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग को जोड़ा गया है. इस एसयूवी में रेड इफेक्ट के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. इस एसयूवी में हीटिंग, वेंटीलेशन और एयर कंडीशनिंग कंट्रोल के लिए नए स्विच मिलेंगे.
भारत में अपने कारोबार को शुरू करने के तीन साल से भी कम समय में किआ ने अपनी पांच लाख गाड़ियां बेच दी हैं. कंपनी ने दावा किया कि वो यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की सबसे तेज कार निर्माता बन गई है. कैरेन्स (Carens) की मजबूत मांग के दम पर कंपनी ने पिछले साढ़े चार महीने में एक लाख गाड़ियों की बिक्री की है.