साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारतीय बाजार में अगस्त-2019 को एंट्री हुई थी, कंपनी ने डेढ़ साल से कम वक्त में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. साल 2020 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेंगमेंट में किआ मोटर्स दूसरे नंबर पर रही. पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की ही कंपनी हुंडई मोटर्स रही.
साल 2020 में हुंडई मोटर इंडिया ने सबसे ज्यादा 1,80,237 यूनिट्स SUV की बिक्री की. जबकि दूसरे नंबर पर एक साल पहले एंट्री करने वाली कंपनी किआ मोटर्स रही, जिसने साल 2020 में कुल 1,35,295 यूनिट्स SUV बेची.
दरअसल, किआ मोटर्स ने अपने SUV पोर्टफोलियो में साल 2020 में एक नई SUV किआ सोनेट को जोड़ा है. बिक्री के लिहाज से देखें तो साल 2020 में किआ सेल्टॉस की कुल 96,932 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि कंपनी 38,363 यूनिट्स सोनेट बेचने में सफल रही.
साल 2020 किआ सेल्टॉस और हुंडई क्रेटा में जबर्दस्त मुकाबला रहा, महज कुछ गाड़ियों के फासले से किआ सेल्टॉस पिछड़ गई. पिछले साल क्रेटा की कुल 96,989 यूनिट्स बिक्री हुई, जबकि 96,932 किआ सेल्टॉस की बिक्री हुई. ऐसे में आगे भी दोनों में जबर्दस्त मुकाबला रहने वाला है.
बता दें, हुंडई की नई क्रेटा 16 मार्च 2020 को लॉन्च हुई थी, उसके एक हफ्ते बाद देश में कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया था. लेकिन इसके बावजूद में डिमांड में कटौती देखने को नहीं मिली, और साल 2020 में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई.
सबसे ज्यादा SUV बेचने की कतार में तीसरे नंबर पर भारतीय कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा है. साल 2020 में महिंद्रा की कुल 1,30,192 यूनिट्स SUV बिकी. मारुति सुजुकी ने चौथे नंबर पर रहते हुए कुल 98,939 एसयूवी बेचे. जबकि पांचवें पायदान पर टाटा मोटर्स का कब्जा रहा, कंपनी ने साल 2020 में कुल 63,109 यूनिट्स SUV बेची.