Kia India ने अपनी सबसे फेमस कार Kia Seltos का टॉप ट्रिम इंडिया में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 2020 के Auto Expo में पहली बार शोकेस किया था, जानें क्या खास है इस टॉप ट्रिम Kia Seltos X-Line में, और कितना है इसका प्राइस.
Kia Seltos X-Line कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली Kia Seltos का टॉप ऑफ द लाइन ट्रिम है. कंपनी इसे Matte फिनिश दिया है. ये कंपनी की पहली मेड इन इंडिया ‘Xclusive Matte Graphite’ कलर की कार है. ये कार के एक्सटीरियर का प्रीमियम टच बढ़ाती है. कार के Fog Lamp पर Xclusive Piano Black एसेंट दिया गया है.
Kia Seltos X-Line के एक्सटीरियर में Sun Orange कलर का भी टच है. ये ऑरेंज कलर इस मिड साइज एसयूवी के फ्रंट स्किड प्लेट, रियर स्किड प्लेट, साइड डोर गार्निश और सेंटर व्हील कैप पर दिखाई देता है, जो इस डार्क मैट फिनिश कलर की कार को एक आई पॉपिंग बनाता है.
Kia Seltos X-Line का इंटीरियर Indigo Pera Leatherette और हनीकॉम्ब पैटर्न का है. इस पर ग्रे कलर की स्टिचिंग है. कार के डैशबोर्ड पर डुअल टोन कलर है जो ब्लैक और ग्रे थीम का है. बाकी इस कार में स्टैंडर्ड सेल्टोस के लगभग सभी फीचर्स का अपग्रेड दिया गया है.
कंपनी ने Kia Seltos X-Line में 18 इंच के क्रिस्टल कट एलॉय व्हील दिए हैं. इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में इतने बड़े पहिए दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसका कलर भी Matte Graphite है, जो ओवरऑल कार को एक Dark लुक और मैट फिनिश देता है.
Kia Seltos X-Line 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और और 1.5 लीटर के डीजल इंजन ऑप्शन में आती है. इसमें पेट्रोल वर्जन 7 स्पीड DCT और डीजल वर्जन 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर वर्जन में आता है. Kia Seltos X-Line एक्सक्लूसिवली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है.