scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

20 साल से Maruti की इस कार का बाजार पर कब्ज़ा, अब Tata Punch देगी पटखनी!

Tata Punch देगी Maruti Swift को पटखनी
  • 1/6

Tata Motors ने अपनी नई मिनी एसयूवी Tata Punch लॉन्च कर दी है. हैचबैक के साइज की ये SUV बाजार में 20 साल से राज कर रही Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Swift के लिए कड़ी चुनौती बनने जा रही है. जानें इनके बारे में...

Swift से छोटी है Tata Punch
  • 2/6

Maruti Swift और Tata Punch के साइज की बात की जाए तो Tata Punch ज्यादा कॉम्पैक्ट कार है. मारुति स्विफ्ट की लंबाई 3.84 मीटर है. जबकि Tata Punch 3.82 मीटर लंबी है. इस तरह जिन घरों में पार्किंग स्पेस की दिक्कत है, वहां Tata Punch बाजी मार सकती है. ऊपर से Tata Punch एक एसयूवी है जबकि Maruti Swift एक हैचबैक कार है.

सुरक्षित है Tata Punch
  • 3/6

Tata Motors अपनी कारों में सेफ्टी का विशेष ध्यान रखती है. उसके कई मॉडल को गाड़ियों की वैश्विक सेफ्टी रेटिंग एजेंसी GNCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है. जिसमें Tata Nexon और Tata Altroz शामिल है. कंपनी की इस नई नवेली पेशकश Tata Punch को भी Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. जबकि Maruti Swift को GNCAP के क्रैश टेस्ट में 2-स्टार रेटिंग मिली है.

Advertisement
इंजन और पॉवर बराबर
  • 4/6

Tata Punch और Maruti Swift की इंजन क्षमताएं लगभग बराबर हैं. स्विफ्ट में जहां मारुति का के-सीरीज डुअल जेट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है. वहीं Tata Punch में ये 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन है. ये दोनों इंजन 113Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं, जबकि इनकी मैक्सिमम पॉवर क्रमश: 88.5 bhp और 84.5 bhp है.

ऑफ-रोड ड्राइविंग की सुविधा
  • 5/6

Maruti Swift एक हैचबैक कार है. ऐसे में वो एक छोटी और कंफर्ट कार है. जबकि Tata Punch एक एसयूवी है जो हैचबैक कार की तरह कंफर्ट तो देती ही है. साथ ही एडवेंचर, ऑफ-रोड ड्राइविंग, खराब सड़कों पर ज्यादा आरामदायक सफर की सुविधा भी देती है. ऐसे में यहां Tata Punch युवाओं के बीच एक लोकप्रिय गाड़ी बनने के सारे गुण रखती है.

Tata Punch और Swift की कीमत
  • 6/6

अब बात इन दोनों कारों के दामों की. Tata Punch को 5.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश करके Tata Motors ने बाजार में कड़ी जंग शुरू की है. Maruti Swift के सबसे बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस भी 5.85 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे में इस पैमाने पर भी Tata Punch बाजार में Maruti Swfit के 20 साल के दबदबे को तोड़ने का माद्दा रखती है.

Advertisement
Advertisement