scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

इतनी Lamborghini Urus बुलाई वापस, इस खामी से बच्चों की सेफ्टी को खतरा!

Lamborghini Urus बुलाई वापस
  • 1/6

सुपरकार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने अपने Urus मॉडल की 224 कारों को रिकॉल किया है. इन कारों में ऐसी दिक्कत सामने आई है जो छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर है. इसलिए इन्हें वापस बुलाया गया है.

 Lamborghini Urus में दिक्कत
  • 2/6

बच्चों की सुरक्षा के लिए हर पैसेंजर व्हीकल की पिछली सीट पर ‘चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम’ (CRS) लगाया जाता है. Lamborghini Urus की 224 कारों में इसी में कुछ खामी सामने आई है. क्या आपको पता है कि CRS क्या होता है?

ये होता है CRS
  • 3/6

किसी भी कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए पिछली वाली मिडिल सीट पर ऐसा सिस्टम बनाया जाता है जिससे बच्चों के लिए स्पेशली डिजाइन होने वाली चेयर को सीट-बेल्ट से बांधा जा सके. Lamborghini Urus की इन 224 कारों में यही सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है.

Advertisement
भारत में डरने की जरूरत नहीं
  • 4/6

Lamborghini Urus ने जिन 224 कारों को रिकॉल किया है वो सिर्फ अमेरिकी बाजार में बेची गई हैं. अमेरिकी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक अभी तक इस खामी से किसी तरह की अनहोनी की घटना सामने नहीं आई है. लेकिन कंपनी ने खुद से पहल करते हुए इन्हें रिकॉल किया है. 

दिंसबर से जून के बीच की Lamborghini Urus
  • 5/6

Lamborghini ने पाया कि जिन Lamborghini Urus को 11 दिसंबर 2020 से 25 जून 2021 के बीच बनाया गया. उन्हीं में ये दिक्कत आ रही है. इन सभी में Automoliv Group की बनी सीट-बेल्ट लगाई गई है जो CRS के साथ सही से काम नहीं कर रही है और जल्दी ओपन हो जा रही है.

सबसे सफल कार है Lamborghini Urus
  • 6/6

Lamborghini Urus इटैलियन कार कंपनी की पहली एसयूवी है. पिछले महीने ही कंपनी ने इसकी टोटल 15,000 यूनिट की सेल कंम्प्लीट की है जो इसे अब तक की सबसे सफल Lamborghini कार बनाती है. (Photos : Lamborghini)

Advertisement
Advertisement