सुपरकार बनाने वाली कंपनी Lamborghini ने अपने Urus मॉडल की 224 कारों को रिकॉल किया है. इन कारों में ऐसी दिक्कत सामने आई है जो छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर है. इसलिए इन्हें वापस बुलाया गया है.
बच्चों की सुरक्षा के लिए हर पैसेंजर व्हीकल की पिछली सीट पर ‘चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम’ (CRS) लगाया जाता है. Lamborghini Urus की 224 कारों में इसी में कुछ खामी सामने आई है. क्या आपको पता है कि CRS क्या होता है?
किसी भी कार में बच्चों की सुरक्षा के लिए पिछली वाली मिडिल सीट पर ऐसा सिस्टम बनाया जाता है जिससे बच्चों के लिए स्पेशली डिजाइन होने वाली चेयर को सीट-बेल्ट से बांधा जा सके. Lamborghini Urus की इन 224 कारों में यही सिस्टम सही से काम नहीं कर रहा है.
Lamborghini Urus ने जिन 224 कारों को रिकॉल किया है वो सिर्फ अमेरिकी बाजार में बेची गई हैं. अमेरिकी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक अभी तक इस खामी से किसी तरह की अनहोनी की घटना सामने नहीं आई है. लेकिन कंपनी ने खुद से पहल करते हुए इन्हें रिकॉल किया है.
Lamborghini ने पाया कि जिन Lamborghini Urus को 11 दिसंबर 2020 से 25 जून 2021 के बीच बनाया गया. उन्हीं में ये दिक्कत आ रही है. इन सभी में Automoliv Group की बनी सीट-बेल्ट लगाई गई है जो CRS के साथ सही से काम नहीं कर रही है और जल्दी ओपन हो जा रही है.