scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Lambretta New Model: लौट रहा पापा के जमाने का लम्ब्रेटा स्कूटर? देखें इन दो नए मॉडल की शानदार तस्वीरें

लौट रहा पापा के जमाने का लम्ब्रेटा का स्कूटर?
  • 1/7

एक दौर था, जब इंडिया में लम्ब्रेटा का स्कूटर खरीदना शान की बात समझी जाती थी. आज जो लोग नए-नए पापा बन रहे हैं, उनके पापा जब नए-नए पापा बने थे, तब उनकी भी ख्वाहिश इस स्कूटर की सवारी करने की होती थी. इटली की इस स्कूटर कंपनी ने हाल में इसके दो नए मॉडल पेश किए हैं, तो क्या लम्ब्रेटा स्कूटर लौट रहा है? (All Photos : Lambretta)

पेश किए दो नए मॉडल
  • 2/7

पेश किए दो नए मॉडल

Lambretta Scooters ने दो नए मॉडल G350 और X300 को हाल में Milan Design Week 2022 में लॉन्च किया है. ये स्कूटर फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट के लिए लॉन्च किए गए हैं. वहीं इंडिया भी स्कूटर के लिए दुनिया के पुराने और बड़े बाजारों में से एक है.

डिजाइन Retro, स्टाइल Brand New
  • 3/7

डिजाइन Retro, स्टाइल Brand New

लम्ब्रेटा के इन दोनों स्कूटर का डिजाइन पुराने सिग्नेचर लुक वाला यानी रेट्रो है. जबकि फीचर्स और स्टाइल के मामले में ये एक दम Brand New स्कूटर है. ये दोनों कंपनी के टॉप लाइन मॉडल होंगे.

Advertisement
बदल सकते हैं साइड पैनल
  • 4/7

बदल सकते हैं साइड पैनल

कंपनी ने इन स्कूटर के साइड पैनल्स को इंटरचेंजेबल बनाया है. यानी आप चाहें तो एक्स्ट्रा साइड पैनल लेकर, इसके लुक को हर रोज बदल सकते हैं. वहीं इसके डैशबोर्ड पर TFT Display और USB Charger भी दिया गया है.

दमदार इंजन और पॉवर
  • 5/7

दमदार इंजन और पॉवर

X300 में कंपनी ने 275cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है. ये 25hp की मैक्स पॉवर और 24.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि G350 में 330cc का इंजन  है जो 27.5 hp की मैक्स पॉवर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

एलईडी लाइटिंग, एबीएस जैसे फीचर्स
  • 6/7

एलईडी लाइटिंग, एबीएस जैसे फीचर्स

इन दोनों स्कूटर में एलईडी लाइटिंग और एबीएस जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं. हालांकि X300 के कंसोल पर आपको सेमी डिजिटल स्क्रीन मीटर मिलेगा लेकिन ये बिना चाबी भी ऑपरेट हो सकेगा. वहीं G350 में ये सुविधा नहीं है.

इतने के होंगे लम्ब्रेटा स्कूटर
  • 7/7

इतने के होंगे लम्ब्रेटा स्कूटर

कंपनी ने इन मॉडल को चार कलर ऑप्शन Grey, Black, Red और Green कलर में लॉन्च किया है. अभी इसकी यूरोपीय कीमत सामने आई हैं. इस तरह G350 की कीमत 7200 यूरो (करीब 5.9 लाख रुपये) और X300 की कीमत 5900 यूरो (करीब 4.8 लाख रुपये) होगी.

Advertisement
Advertisement