scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

48 इंच की TV...फ्रिज, बेडरूम जैसा आराम! लॉन्च हुई ये धांसू कार, कीमत है इतनी

Lexus LM 350H
  • 1/13

लेक्सस इंडिया ने भारत में अपनी LM 350h लक्ज़री MPV को 2 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. 4-सीटर लाउंज पैकेज के साथ रेंज-टॉपिंग वेरिएंट की कीमत 2.50 करोड़ रुपये है. आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस ये कार देश की सबसे महंगी और लग्ज़री एमपीवी है. ये कार अपने सिबलिंग टोयोटा वेलफायर से आगे निकल गई है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये से शुरू होती है. तो आइये जाने इस कार में क्या ख़ास है- 

Lexus LM 350H
  • 2/13

Lexus LM के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो आप देख सकते हैं कि, इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है. स्लोपी बोनट, बड़ा ग्रिल और फ्रंट विंडशिल्ड इस एमपीवी की प्रेजेंस को और भव्य बनाता है. ग्रिल में हेक्सागोनल डिज़ाइन दिया गया है और फॉग लैंप के हाउजिंग को सैटिन सिल्वर फीनिश मिलता है.

Lexus LM 350H
  • 3/13

कार की साइज:

लंबाई 5,130 मिमी
चौड़ाई 1,890 मिमी
उंचाई 1,945 मिमी
व्हीलबेस 3,000 मिमी

 

Advertisement
Lexus LM 350H
  • 4/13

इस कार के भीतर स्पेस का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, लंबाई और चौड़ाई के मामले में ये कार इंडियन मार्केट में सेग्मेंट की लीडर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले 395 मिमी और 60 मिमी ज्यादा है. इनोवा की लंबाई 4,735 मिमी और चौड़ाई 1,830 मिमी है. बहरहाल, इन दोनों कारों की तुलना केवस साइज को समझने के लिए किया गया है, प्राइस सेग्मेंट में इन दोनों कारों में जमीन आसमान का अंतर है.

Lexus LM 350H
  • 5/13

सीटिंग ले-आउट और कॉन्फ़िगरेशन:

इस कार को कंपनी 4 सीटर और 7 सीटर दोनों विकल्पों के साथ पेश करेगी. 4 सीटर वेरिएंट में आपको केबिन के भीतर सबसे ज्यादा स्पेस मिलेगा और इसके इंटीरियर को किसी घर की तरह सजाया गया है.

Lexus LM 350H
  • 6/13

इसमें लग्ज़री एमपीवी में एक पैनल ग्लॉस भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल प्राइवेसी के लिए पार्टिशन के तौर पर किया जा सकता है. यात्रा के दौरान आगे और पीछे के केबिन सेक्शन को बिल्कुल अलग रूम के तर्ज पर बांटा जा सकता है.

Lexus LM 350H
  • 7/13

Lexus LM में कंपनी ने स्पेस और कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है. इसका 3000 मिमी का व्हीलबेस कार के केबिन को बड़ा बनाने में अहम भूमिका निभाता है. इसके पिछली सीट पर बैठने वाले यात्री को पर्याप्त मात्रा में हेड रूम और लेग रूम मिलता है. इस लग्ज़री एमपीवी के फ्रंट 17 इंच और पिछले हिस्से में 19 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.

Lexus LM 350H
  • 8/13

टीवी...फ्रिज और बहुत कुछ:

इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है. कंपनी के यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है. इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, छाता रखने के लिए अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, किताब इत्यादि पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Lexus LM 350H
  • 9/13

वॉयस कंट्रोल सिस्टम:

Lexus LM में कंपनी ने नया वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी दिया हैद्व जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि, ये अपने आप में दुनिया का अनोखा वॉयस कंट्रोल सिस्टम है जो कार के भीतर पीछे बैठे यात्रियों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. पीछे बैठने वाले यात्री के लिए एक अलग से स्मार्टफोन स्टाइल कंट्रोल पैनल, क्लाइमेट कंट्रोल, सीट फंक्शन, इंटीरियर लाइटिंग इत्यादि को ऑपरेट करने की सुविधाएं दी गई हैं.

Advertisement
Lexus LM 350H
  • 10/13

....साइलेंस प्लीज!

इस कार में कम शोर करने वाले व्हील और टायर और एक्टिव नॉइस कंट्रोल सिस्टम दिया गया है, जो कि ड्राइविंग के दौरान माइक्रोफोन के माध्यम से डिटेक्ट की जाने वाली आवाज को कम कर देता है. इस कार में दो अलग-अलग सनरूफ मिलते हैं, जो कि कार के छत के उपर साइड्स में दिए गए हैं. यानी कि पिछली सीट पर बैठने वाले दोनों यात्री को पर्सनल सनरूफ का अहसास देगा.

Lexus LM 350H
  • 11/13

सेफ्टी फीचर्स: 

इस कार में एक डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एक पैनोरमिक-व्यू मॉनिटर, एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) दिया गया है. इसके अलावा प्री-क्रैश सेफ्टी, डायनेमिक रडार क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट, प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट और एडवांस ड्राइवर रिस्पांस सिस्टम सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसके अलावा यह कार रिमोट फ़ंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क और ट्रैफिक जाम सपोर्ट के साथ आती है.

Lexus LM 350H
  • 12/13

पावर और परफॉर्मेंस:

बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में ये MPV दो अलग-अलग पावर ट्रेन और वेरिएंट में उपलब्ध है. LM (350h) में कंपनी ने 2.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 250hp की दमदार पावर और 239Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा एक कार एक पावरफुल वर्जन भी है जो कि 2.4 लीटर टर्बो-हाइब्रिड इंजन से लैस है.

Lexus LM 350H
  • 13/13

Lexus LM 350H की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी. ये देश में मौजूद सबसे लग्ज़री मल्टी पर्पज व्हीकल्स में से एक है. ओवरसीज मार्केट में इस एमपीवी की खूब डिमांड है. कंपनी को उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी ये कार ग्राहकों द्वारा पसंद की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement