scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

इंतजार खत्म, New Scorpio N की कीमतें11.99 लाख रुपये से शुरू, 5 जुलाई से कर सकेंगे टेस्ट ड्राइव

 पांच ट्रिम्स में होगी उपलब्ध
  • 1/6

महिंद्रा (Mahindra) ने नई स्कॉर्पियो-एन (new Scorpio-N) को लॉन्च कर दिया है. महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो में कई शानदार फीचर जोड़े हैं और कंपनी से बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUVs) के नाम से प्रमोट कर रही है. नई स्कॉर्पियो पांच ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और  Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी. नई Scorpio की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है, और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है. 
 

30 जुलाई से बुकिंग
  • 2/6

नई स्कॉर्पियो की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू होगी. नई स्कॉर्पियो को ऑनलाइन बुक भी किया जा सकता है. महिंद्रा 5 जुलाई से 30 शहरों के शोरूम में नई स्कॉर्पियो को टेस्ट ड्राइव के लिए पेश करेगी.
 

फ्रंट में ग्रिल
  • 3/6

नई स्कॉर्पियो-एन मौजूदा स्कॉर्पियो के साथ ही बिकेगी. नई एसयूवी को आधुनिक डिजाइन दिया गया है और यह मौजूदा मॉडल से ये काफी बड़ी है.
नई Mahindra Scorpio के फ्रंट में ग्रिल दिया गया है, जो XUV700 जैसा लुक एसयूवी को दे रहा है. नई स्कॉर्पियो दूसरी गाड़ी है, जो महिंद्रा के नए लोगो के साथ आएगी. इससे पहले  XUV700 नए लोगो के साथ आ चुकी है.

Advertisement
कई शानदार फीचर्स
  • 4/6

नई स्कॉर्पियो 6 एयरबैग के साथ आई है. नई एसयूवी में डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे.

इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 5/6

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में पूरी तरह से नए 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही कंपनी ने सोनी के 12 स्पीकर भी इस एसयूवी में लगाए हैं.

दमदार इंजन
  • 6/6

नई स्कॉर्पियों में वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल फीचर दिए गए हैं. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. इसे चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है.

Advertisement
Advertisement