scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

बस एक दिन और...सनरूफ के साथ तहलका मचाने को तैयार नई Mahindra Scorpio

‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’
  • 1/7

इंतजार खत्म होने वाला है और बस एक दिन बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) अपनी नई स्कॉर्पियो (New Scorpio-N) भारतीय मार्केट में उतार देगी. कंपनी ने नई स्कॉर्पियो को धमाकेदार लुक दिया है और कई सारे शानदार फीचर्स भी जोड़े हैं. कंपनी इसे  ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUVs) के नाम से प्रमोट कर रही है. 27 जून को नई स्कॉर्पियो लॉन्च होने जा रही है.

कमांड सीट
  • 2/7

नई स्कॉर्पियो कमांड सीट्स के साथ आएगी. ये ऐसी सीट होती हैं जिसमें बैठने की पोजिशन ऊंची होती हैं. किसी भी SUV में ये खास फीचर होता है. साथ ही नई स्कॉर्पियो में पीछे का दरवाजा नहीं खुलेगा. 

चेन्नई में हुई है तैयार
  • 3/7

महिंद्रा फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) के साथ रियर पेंटा-लिंक सस्पेंशन का इस्तेमाल करेगी. Mahindra Scorpio N को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है. 

Advertisement
पहली बार सनरूफ 
  • 4/7

New Scorpio-N में कंपनी ने सनरूफ फीचर्स को भी जोड़ा है. स्कॉर्पियो वेरिएंट की ये पहली गाड़ी होगी, जो सनरूफ के साथ आ रही है. कंपनी ने इससे पहले किसी भी स्कॉर्पियो में सनरूफ नहीं दिया है. नई स्कॉर्पियो महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए लोगो के साथ लॉन्च होगी.

ये फीचर बनाएंगे खास
  • 5/7

Mahindra Scorpio-N कई शानदार फीचर्स से लैस होगी. इसमें प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा. साथ ही ये SUV 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है.
 

मल्टीपल एयरबैग्स
  • 6/7

महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे. 

कई SUVs को देगी टक्कर
  • 7/7

27 जून को आने वाली महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो MG Hector, Tata Safari, Hyundai Alcazar और Jeep Compass को टक्कर देगी. 360-डिग्री व्यू कैमरे के साथ Scorpio N आएगी. कंपनी की ये कार 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रासंमिशन ऑप्शन के साथ आ सकती है. कार में डीजल इंजन का ऑप्शन होगा.

Advertisement
Advertisement