scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

XUV700 की धमाकेदार एंट्री, रिकॉर्ड 57 मिनट में बुक हुईं 25,000 गाड़ियां!

Mahindra XUV700 की बुकिंग
  • 1/7

Mahindra XUV700 ने बुकिंग खुलते ही मार्केट में बड़ा धमाका कर दिया है. कंपनी ने गुरुवार से इसकी बुकिंग शुरू की और महज 57 मिनट में इसकी 25,000 से ज्यादा यूनिट बुक हो गईं.जानें अब इसकी अगली बुकिंग कब खुलेगी और कैसे कर सकते हैं इसे बुक...

कल खुलेगी XUV700 की बुकिंग
  • 2/7

XUV700 की पहले दिन की 25,000 यूनिट की बुकिेंग खोली गई थी. गुरुवार को ये बुकिंग 1 घंटे से भी कम समय में पूरी हो गई. कंपनी ने  इसके लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस का ऑफर दिया था. अब कंपनी की अगली 25,000 यूनिट की बुकिंग 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे खुलेगी. 

सोशल मीडिया पर क्रेज
  • 3/7

Mahindra & Mahindra का कहना है कि जब से कंपनी ने XUV700 के नाम की घोषणा की है. तब से लोगों के बीच इसे काफी क्रेज है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो को 22 करोड़ बार देखा गया है. वहीं इसकी वेबसाइट पर 64 लाख से ज्यादा विजिटर्स आए हैं. 
 

Advertisement
ऐसे करें XUV700 की बुकिंग
  • 4/7

Mahindra XUV700 की अगली बुकिंग अब 8 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. यहां हम आपको इसे बुक करने का प्रोसेस बता रहे हैं. इस एसयूवी को बुक करने के लिए ग्राहकों को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का मॉडल चुनना होगा और उसे ‘Add To Cart' करना होगा. उसके बाद उन्हें मनपसंद डीलर का चुनाव करना होगा और फिर अपना फोन नंबर देना होगा. इसके बाद एक OTP आएगा जिससे आपका नंबर वेरिफाई किया जाएगा. फिर आपको अपने नाम, ई-मेल आईडी इत्यादि की जानकारी देनी होगी. जब इसकी बुकिंग शुरू होगी तो कंपनी आपको बुकिंग अमाउंट बताएगी, जिसका पेमेंट करने के बाद आपकी Mahindra XUV700 की बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी.

XUV700 की दमदार परफॉर्मेंस
  • 5/7

Mahindra XUV700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन दिया है. ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन विकल्प भी है. ये 153bhp की मैक्सिमम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

XUV700 में कई स्मार्ट फीचर
  • 6/7

XUV700 में स्मार्ट डोर हैंडल हैं, जो मोशन सेंसर पर काम करते हैं. इसके अलावा इसमें ‘Personalised Safety Alerts' है. साथ ही ‘Auto Booster Head Lamps' हैं जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पार करते ही एक्टिवेट हो जाते हैं. इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार के कई फीचर्स, स्काई रूफ, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी हैं.

XUV700 की प्राइस
  • 7/7

कंपनी ने Mahindra XUV700 की इंट्रोडक्टरी प्राइस 11.99 लाख रुपये से शुरू की है. ये इसके बेसिक मॉडल की प्राइस है. जबकि इसके लक्जरी पैक की प्राइस 22.89 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी की ये एसयूवी Hyundai की नई Alcazar से सीधी टक्कर लेगी.

Advertisement
Advertisement