महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की नई स्कॉर्पियो (New Scorpio-N) इस महीने मार्केट में एंट्री के लिए तैयार है. कंपनी इसे ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUVs) के नाम से प्रमोट कर रही है. नई स्कॉर्पियो कई शानदार फीचर्स के साथ आएगी, लेकिन कंपनी ने इस SUV में एक फीचर को ऐड कर नई स्कॉर्पियो को और दमदार बनाने की कोशिश की है.
कंपनी ने अपनी नई स्कॉर्पियो में सनरूफ फीचर को जोड़ा है. इससे पहले स्कॉर्पियो के किसी भी वेरिएंट में सनरूफ नहीं था. नई स्कॉर्पियो अपने इस फीचर की वजह से कई और SUVs को कड़ी टक्कर देगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए लोगो के साथ आने वाली ये दूसरी गाड़ी होगी. इससे पहले Mahindra xuv700 नए लोगो के साथ लॉन्च हुई है. (फोटो- ट्विटर)
Mahindra Scorpio-N में प्रीमियम डुअल-टोन डैशबोर्ड मिलेगा. एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, सोनी का प्रीमियम साउंड सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Scorpio-N आएगी.
महिंद्रा फ्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डैम्पर्स (FSD) के साथ रियर पेंटा-लिंक सस्पेंशन का इस्तेमाल करेगी. Mahindra Scorpio N को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. वहीं इसका डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है.
Mahindra Scorpio N को कंपनी 27 जून को लॉन्च करेगी.ये डी-सेगमेंट की कार है, जो इसमें पॉवरफुल डीजल इंजन होने की ओर इशारा करता है. वहीं इसके इनर स्पेस को भी बढ़ा बनाया गया है.
नई स्कॉर्पियो कमांड सीट्स के साथ आएगी. ये ऐसी सीट होती हैं जिसमें बैठने की पोजिशन ऊंची होती हैं. आम तौर पर छोटी कारों या सेडान में इस तरह की सिटिंग नहीं होती, लेकिन एसयूवी कार का ये एक इंपोर्टेंट फीचर होता है.