Mahindra and Mahindra ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक Scorpio के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके बाद अब Scorpio के अलग-अलग वैरिएंट की कीमत बढ़ गई है.
Mahindra Scorpio के दामों में कंपनी ने 38,000 रुपये तक बढ़ाए हैं. ये चार महीने के भीतर दूसरी बार है जब कंपनी ने इस एसयूवी के दाम बढ़ाए हैं.
Mahindra Scorpio के प्राइस हाइक के बाद अब इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 12.59 लाख रुपये से शुरू होगी. पहले ये 12.32 लाख रुपये से शुरू होती थी.
अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से Mahindra Scorpio की मैक्सिमम शोरूम प्राइस 17.40 रुपये होगी. पहले इसकी दिल्ली में मैक्सिमम एक्स-शोरूम प्राइस 17.02 लाख रुपये थी.
Mahindra Scorpio के 5 वैरिएंट उपलब्ध हैं. ये S3+,S5, S7, S9 और S11 हैं. S3+ का प्राइस 27,000 रुपये बढ़कर 12.59 लाख रुपये, S5 का 28,000 रुपये बढ़कर 13.30 लाख रुपये और S11 का 38,000 रुपये बढ़कर 17.40 लाख रुपये हो गया है.
Mahindra Scorpio के दो वैरिएंट S7 और S9 के दाम में 32,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. इनकी कीमत अब क्रमश: 15.52 लाख रुपये और 16.14 लाख रुपये है.