महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई स्कॉर्पियो-एन (Scorpio N) की डिलीवरी शुरू कर दी है. 26 सितंबर से ही स्कॉर्पियो-एन की चाबी ग्राहकों को मिलने लगी है. सोशल मीडिया पर लोग स्कॉर्पियो एन की डिलीवरी लेते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी लोगों के ट्वीट को शेयर किया. मार्केट में स्कॉर्पियो-एन की जबरदस्त मांग देखी जा रही है. इस वजह से इसका वेटिंग पीरियड करीब 22 महीने तक पहुंच गया है.
राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी ली. उन्होंने ट्विटर पर फोटो शेयर किया. गीता ने लिखा- 'नवरात्रि के पहले दिन नए सदस्य का स्वागत करते हुए'. साथ ही उन्होंने आनंद महिंद्रा को भी धन्यवाद दिया. जबाव में आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर लिखा- 'यह एक बोनस है. स्कॉर्पियो-एन के हमारे पहले ग्राहकों में से एक होना गीता आपके लिए सौभाग्य की बात है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी कार भी आपकी तरह ही मजबूत साबित होगी!
महिंद्रा ने इस साल दिसंबर तक स्कॉर्पियो एन की 20,000 यूनिट को डिलीवर करने का लक्ष्य रखा है. महिंद्रा शुरुआत में ज्यादातर टॉप-एंड जेड8 एल वैरिएंट की डिलीवर करेगी. स्कॉर्पियो एन ने बुकिंग के मामले में पहले दिन ही रिकॉर्ड बना दिया था. सिर्फ एक मिनट में ही 25,000 स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग (Scorpio N Booking) हो गई थी.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.90 लाख रुपये तक जाती है. महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. नई स्कॉर्पियो का डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार हुआ है. अन्य फीचर्स की बात करें तो Mahindra Scorpio N का इंस्ट्रूमेंट कंसोल पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा.
नई स्कॉर्पियो-एन मौजूदा स्कॉर्पियो के साथ ही बिक रही है. नई एसयूवी को आधुनिक डिजाइन दिया गया है और यह मौजूदा मॉडल से ये काफी बड़ी है. Mahindra Scorpio-N में डायनामिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी-शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
स्कॉर्पियो एन को 27 जून को बाजार में लॉन्च किया था. इसे पांच वैरिएंट Z2, Z4, Z6, Z8, Z8L में पेश किया गया था. स्कॉर्पियो-एन को डीजल और पेट्रोल इंजनों में उतारा गया है. यह दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.