scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

जमकर खरीदी जा रही Mahindra Thar, जनवरी में इतनी बढ़ गई सेल!

जमकर खरीदी जा रही Mahindra Thar
  • 1/7

महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक Mahindra Thar को लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी है कि बीते कुछ समय से इसकी सेल में जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. जनवरी में भी इसकी सेल काफी बढ़ी है. जानें कितनी यूनिट बिकी इस एसयूवी की और क्या है इसकी खासियत

नई Mahindra Thar की दीवानगी
  • 2/7

नई Mahindra Thar की दीवानगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपनी नई Mahindra Thar की सेल सितंबर 2020 में शुरू की थी. तभी से इसकी भारी डिमांड देखी जा रही है. इसके लिए कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाया है.

जनवरी में 47% बढ़ी Mahindra Thar की सेल
  • 3/7

जनवरी में 47% बढ़ी Mahindra Thar की सेल
जनवरी 2022 में Mahindra Thar की सेल में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इसकी सेल जनवरी 2021 के मुकाबले 47.4% बढ़ी है. जबकि दिसंबर 2021 के मुकाबले सेल में ये 117.3% की बढ़ोत्तरी है.

Advertisement
जनवरी में बिकी इतनी Mahindra Thar
  • 4/7

जनवरी में बिकी इतनी Mahindra Thar
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी में Mahindra Thar की 4,646 यूनिट की बिक्री की थी. जबकि जनवरी 2021 में ये आंकड़ा महज 3,152 इकाई था. दिसंबर 2021 में Mahindra Thar की 2,138 यूनिट बिकी थीं.

Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
  • 5/7

Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
महिंद्रा एंड महिंद्रा कई एसयूवी की बिक्री करती है. इसमें Mahindra Bolero, Mahindra Scorpio और नई नवेली Mahindra XUV700 शामिल है. इसके बावजूद Mahindra Thar कंपनी की सबस ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है.

Mahindra Thar है दमदार
  • 6/7

Mahindra Thar है दमदार
Mahindra Thar दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 2.0 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर का टर्बो-डीजल इंजन ऑप्शन अवेलबल है. ये मॉडल क्रमश: 150PS की मैक्स पॉवर और  320Nm का पीक टॉर्क एवं 130PS की मैक्स पॉवर और 300Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Mahindra Thar की कीमत
  • 7/7

Mahindra Thar की कीमत
Mahindra Thar की मौजूदा कीमत 13.17 लाख रुपये से 15.53 लाख रुपये के बीच है. हाल में कंपनी ने इसका एक नया विज्ञापन जारी किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Advertisement
Advertisement