scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

इंतज़ार ख़त्म, 2 दिन में Mahindra XUV700 की डिलीवरी होगी शुरू, पहले आएगा इनका नंबर!

Mahindra XUV700 की डिलीवरी
  • 1/7

7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में धमाका करने वाली महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की Mahindra XUV700 को लेकर ग्राहकों की बेसब्री का फल मिलने वाला है. कंपनी इसी हफ्ते से इसकी डिलीवरी शुरू करने जा रही है. जानें सबसे पहले किन लोगों को मिलेगी ये कार...

Mahindra XUV700 की बुकिंग
  • 2/7

Mahindra XUV700 की डिलीवरी 30 अक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी को अब तक इस कार की 65,000 बुकिंग मिल चुकी हैं. इसमें से सबसे शुरू की 25,000 बुकिंग 11.99 लाख रुपये से शुरू होने वाले इंट्रोडटक्टरी प्राइस पर हुई और बाकी की बुकिंग के लिए प्राइस रेंज 12.49 लाख रुपये से शुरू हुई.

इनको पहले मिलेगी XUV700 की डिलीवरी
  • 3/7

अब जब इसकी डिलीवरी शुरू होने जा रही है तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो कौन लोग होंगे जो सबसे पहले इसका दीदार कर पाएंगे. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक कंपनी सबसे पहले उन लोगों को Mahindra XUV700 की डिलीवरी शुरू करेगी जिन्होंने इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स बुक किए हैं. कंपनी की कोशिश है कि अगले साल 15 जनवरी से पहले वो 14,000 Mahindra XUV700 की डिलीवरी कर दे.

Advertisement
चिप संकट के चलते देरी संभव
  • 4/7

हालांकि कंपनी ने दुनियाभर में छाए चिप संकट (Semiconductor Crises) की वजह से इस गाड़ी की डिलीवरी थोड़ी बहुत देरी होने की भी संभावना जताई है. इसके लिए कंपनी ने एक डिस्क्लेमर जारी किया है.

Mahindra XUV700 के वैरिएंट्स
  • 5/7

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने Mahindra XUV700 को 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसी के साथ इसे पेट्रोल-डीजल इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया गया है. इसमें भी लक्जरी ऑप्शन उपलब्ध है. Mahindra XUV700 के MX, AX3, AX5 और AX7 ट्रिम्स मौजूद हैं. इनमें मैनुअल और ट्रांसमिशन के ऑप्शन भी मौजूद हैं.

Mahindra XUV700 के अनोखे फीचर
  • 6/7

Mahindra XUV700 में कंपनी ने इस सेगमेंट के सबसे अनोखे फीचर दिए हैं. वहीं कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए गए हैं. इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, पायलट असिस्ट फीचर, एलेक्सा वॉयस सपोर्ट, स्काईरूफ वगैरह शामिल हैं.

Mahindra XUV700 की कीमत
  • 7/7

अब इस मिड-साइज एसयूवी XUV700 की प्राइस 12.49 लाख रुपये से शुरू होकर 22.99 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
Advertisement