scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

शानदार ओपनिंग के बाद महंगी हुई XUV700, अब इतनी होगी शुरुआती कीमत

Mahindra XUV700 की शानदार ओपनिंग
  • 1/6

Mahindra XUV700 की 25,000 यूनिट बुकिंग ओपन होते ही महज 57 मिनट में बुक हो गई. इसी के साथ इस एसयूवी की प्राइस भी बढ़ गई है, क्योंकि शुरू की 25,000 कारों को कंपनी ने इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑफर किया था. लेकिन अब इसकी साइट पर बुकिंग के समय XUV700 की कीमत बढ़ी हुई दिख रही है. जानें कौन-सा मॉडल कितना महंगा हुआ...

50,000 तक बढ़े बेसिक मॉडल के दाम
  • 2/6

Mahindra XUV700 को कंपनी ने 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन के अलग-अलग विकल्प भी मौजूद हैं. इसके सबसे बेसिक मॉडल की इंट्रोडक्टरी प्राइस कंपनी ने 11.99 लाख रुपये से शुरू की थी, लेकिन अब इसमें 50,000 की बढ़ोत्तरी हो गई है.

अब इतने से शुरू  XUV700 की कीमत
  • 3/6

Mahindra XUV700 का सबसे बेसिक मॉडल XUV700 MX MT (P) है जिसकी कीमत अब 12.49 लाख रुपये से शुरू होगी. ये एक 5-सीटर पेट्रोल इंजन का मॉडल है. इसके अलावा 5-सीटर में XUV700 के पेट्रोल इंजन वाले अन्य मॉडल का नया प्राइस ये होगा...
XUV700 MX MT (P) की 12.49 लाख रुपये,
XUV700 AX3 MT (P) की 14.48 लाख रुपये,
XUV700 AX3 AT (P) की 15.99 लाख रुपये,
XUV700 AX5 MT (P) की 15.49 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (P) की 17.09 लाख रुपये

Advertisement
XUV700 के 5-सीटर डीजल मॉडल
  • 4/6

कंपनी ने 5-सीटर XUV700 को डीजल इंजन ऑप्शन में भी उतारा है. इसकी प्राइस अब 12.99 लाख रुपये से शुरू होगी. 5-सीटर XUV700 के बाकी डीजल मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस ये है...
XUV700 MX MT (D) की 12.99 लाख रुपये,
XUV700 AX3 MT (D) की 14.99 लाख रुपये,
XUV700 AX3 AT (D) की 16.69 लाख रुपये,
XUV700 AX5 MT (D) की 16.09 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (D) की 17.69 लाख रुपये,

XUV700 के 7-सीटर पेट्रोल मॉडल
  • 5/6

XUV700 के 7-सीटर ऑप्शन की प्राइस रेंज अब 16.09 लाख रुपये से शुरू होगी है. इसमें भी MX और AX सीरीज हैं. इसके पेट्रोल मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस रेंज ये है...
XUV700 AX5 MT (P) की 16.09 लाख रुपये,
XUV700 AX7 MT (P) की 17.99 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (P) की 19.59 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (P) Luxury Pack की 21.29 लाख रुपये

XUV700 के 7-सीटर डीजल मॉडल
  • 6/6

XUV700 के 7-सीटर ऑप्शन में डीजल मॉडल की प्राइस रेंज अब 15.68 लाख रुपये से शुरू होगी. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस रेंज मॉडल्स के हिसाब से ये है.
XUV700 AX3 MT (D) की 15.68 लाख रुपये, 
XUV700 AX5 MT (D) की 16.69 लाख रुपये,
XUV700 AX5 AT (D) की 18.29 लाख रुपये,
XUV700 AX7 MT (D) की 18.59 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) की 20.19 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) AWD की 21.49 लाख रुपये,
XUV700 AX7 MT (D) Luxury Pack की 20.29 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) Luxury Pack की 21.88 लाख रुपये,
XUV700 AX7 AT (D) Luxury Pack AWD की 22.99 लाख रुपये

Advertisement
Advertisement