scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Mahindra XUV700 के सामने आए 2 नए वैरिएंट, 7 अक्टूबर से होगी बुकिंग

Mahindra XUV700 के 2 नए वैरिएंट
  • 1/7

Mahindra ने अपनी जल्द लॉन्च होने जा रही एसयूवी Mahindra XUV700 के दो नए वैरिएंट रिवील किए हैं. ये वैरिएंट कंपनी ने डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लक्जरी सेगमेंट में निकाले हैं. जानें इनके बारे में...
 

Mahindra XUV700 के लक्जरी वैरिएंट
  • 2/7

कंपनी ने डीजल इंजन में Mahindra XUV700 AX7 Luxury को पेश किया है. ये Mahindra XUV700 का 7-सीटर मॉडल होगा और कंपनी ने इसे दोनों वैरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में पेश किया है. इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल AWD (All Wheel Drive) के साथ आएगा. 

Mahindra XUV700 में होंगे ये लक्जरी फीचर्स
  • 3/7

Mahindra XUV700 के इन मॉडल्स में AX7 के स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ फीचर्स का एक लक्जरी पैक मिलेगा. जैसे इसमें सोनी का 3D साउंड, इलेक्ट्रिकल डोर हैंडल, 360 डिग्री का सराउंडिंग व्यू, ड्राइवर के लिए घुटने का एयर बैग, और डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर्स होंगे.

Advertisement
Mahindra XUV700 के लक्जरी मॉडल की प्राइस
  • 4/7

कंपनी ने पिछले हफ्ते ही Mahindra XUV700 के अलग-अलग वैरिएंट और मॉडल्स के प्राइस रिवील किए थे. अब डीजल इंजन वाले Mahindra XUV700 AX7 Luxury MT और Mahindra XUV700 AX7 Luxury AT की प्राइस क्रमश: 19.99 लाख और 22.89 लाख रुपये होगी.

Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से
  • 5/7

Mahindra XUV700 की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू होगी. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 14 अगस्त को रिवील किया था, और बहुत जल्द इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग करेगी. कंपनी को फेस्टिव सीजन में इसकी बेहतरीन बुकिंग मिलने की उम्मीद है.

Mahindra XUV700 में दमदार इंजन
  • 6/7

Mahindra XUV700 में कंपनी ने 2.0 लीटर का mStallion पेट्रोल इंजन दिया है. ये 197bhp की मैक्सिमम पावर और 380Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें 2.0 लीटर का mHawk डीजल इंजन विकल्प भी है. ये 153bhp की मैक्सिमम पावर और 420Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

 Mahindra XUV700 की कीमत 11.99 लाख से शुरू
  • 7/7

कंपनी की ये एसयूवी 7-सीटर सेगमेंट Hyundai की नई Alcazar से सीधी टक्कर लेगी. वहीं इसमें कई फीचर्स सेगमेंट की किसी गाड़ी में पहली बार दिए गए हैं. इसमें बड़ी सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी है. इसके बेसिक मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement
Advertisement