scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

नई Maruti Baleno के अब तक सामने आए ये 5 फीचर्स, जल्द होने वाली है लॉन्च

इसी महीने लॉन्च होगी Maruti Baleno
  • 1/7

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki India) अपनी बलेनो (Maruti Baleno) के फेसलिफ्ट वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है. अब तक इस गाड़ी से जुड़ी कई डिटेल सामने आई हैं. जानें उन 5 फीचर्स के बारे में जो अब तक पता चले हैं...

New Baleno में होगा 360 डिग्री कैमरा
  • 2/7

New Baleno में होगा 360 डिग्री कैमरा
New Age Baleno को लेकर जो सबसे नया फीचर सामने आया है, वो है कि कंपनी इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा देने वाली है. ये कैमरा गाड़ी की पार्किंग को बेहद आसान बनाता है.

Baleno Facelift में होगा HeadUp Display
  • 3/7

Baleno Facelift में होगा HeadUp Display
मारुति सुजुकी ने नई बलेनो (New Age Baleno 2022) के टीजर्स दिखाने शुरू कर दिए हैं. इससे पता चलता है कि नई कार में कंपनी हेडअप डिस्प्ले देने वाली है. वहीं इसमें ऐसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होने वाली है, जो अभी तक मारुति की किसी गाड़ी में नहीं आई है.

Advertisement
Baleno में मिलेगी 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
  • 4/7

Baleno में मिलेगी 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन
मारुति सुजुकी की नई बलेनो (Maruti Baleno Facelift) में 9 इंच की इंफाटेनमेंट स्क्रीन होगी. ये मारुति की किसी भी कार में पहली बार दिया जाने वाला फीचर है. इस कार में SmartPlay Pro+ साउंड होगा. ये Arkamys के सराउंड सेंस से जुड़ा होगा.

बदला है हेडलैंप का लुक
  • 5/7

बदला है हेडलैंप का लुक
Baleno के अब तक जो टीजर सामने आए हैं, उससे पता चलता है कि कंपनी ने इसके एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए हैं. इसके हेडलैंप और फॉग लैंप की पोजिशिन इसके लुक को एनहांस करती है. इसमें LED Headlamp होंगी जिसके साथ LED DRL लाइट्स भी इंटीग्रेट होगी. 

बदला है बंपर का लुक
  • 6/7

बदला है बंपर का लुक
नई बलेनो के एक्सटीरियर को इसके बंपर का लुक भी काफी नया और Bold लुक देता है.  इसके फ्रंट ग्रिल को अपडेट मिला है, जिस पर क्रोम फिनिश दी गई है. साथ ही इसका बंपर पहले की तुलना में फ्लैट और थोड़ा स्क्वायर शेप लिए हुए है.

चालू है बुकिंग
  • 7/7

चालू है बुकिंग
Maruti Baleno के नए फेसलिफ्ट वर्जन की लॉन्चिंग इसी महीने होने की उम्मीद है. कंपनी ने 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement