इंडियन मार्केट में सीएनजी कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. वाहन निर्माता कंपनियां भी इस सेग्मेंट में लगातार नए-नए वाहन लॉन्च कर रहे हैं केवल हैचबैक और सेडान कारों तक सीमित रहने वाला CNG सेग्मेंट विस्तार ले रहा है. बढ़ते फ्यूल की कीमतों को देखते हुए लोग ज्यादा माइलेज और किफायती वाहनों की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं. ऐसे में सीएनजी वाहन सबसे बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं. तो यदि आप भी एक किफायती और बेहतर माइलेज वाली CNG SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आने वाले इन मॉडलों पर नजर डालना बेहद जरूरी है-
Maruti Brezza CNG
मारुति ब्रेजा का सीएनजी वैरिएंच जल्द लॉन्च होने वाला है. Brezza मारुति की ग्यारहवीं सीएनजी कार होगी. दावे के मुताबिक ब्रेज़ा सीएनजी बिल्कुल अपने पेट्रोल वैरिएंट जैसी ही होगी. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है. कंपनी इस एसयूवी के मिड-स्पेक vxi और zxi वेरिएंट की पेशकश कर सकती है. फीचर्स की बात करें तो ब्रेजा सीएनजी में 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एक इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, सात इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर मिलेगा। सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा होगा. इस सीएनजी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पायर्ड इंजन होगा. यह पेट्रोल मोड में bhp और 136 Nm का टार्क और 87 bhp टॉर्क जनरेट करता है. वहीं सीएनजी मोड में 122 एनएम का टार्क जनरेट करने की उम्मीद है. इसमें फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी जाएगी.
Kia Sonet CNG:
साउथ कोरियन कंपनी Kia भी इंडियन मार्केट में सीएनजी रेस में उतरने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Kia Sonet CNG में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. लॉन्च होने के बाद ये Kia की तरफ से पहली सीएनजी कार होगी. Kia Sonet की टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर 118 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. सीएनजी वैरिएंट के पावर और टॉर्क को लेकर कोई अधिकारिक खबर नहीं है. इस कार को किफायती कीमत और बेहतर माइलेज के साथ बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है.
Hyundai Creta:
Hyundai Creta को भी CNG के साथ पेश किए जाने की ख़बर है. इसे 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें संभवत: 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. यह इंजन 138 bhp की पावर जनरेट करता है. हुंडई क्रेटा में 10.25 इंच का टचस्क्रीन है इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक, एक पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मौजूद है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
टोयोटा ने हाल ही में अपनी मिड-साइज हाइब्रिड एसयूवी Hyryder को लॉन्च किया था. इस एसयूवी को भी सीएनजी वेरिंएट में पेश किए जाने की तैयारी है. दरअसल, मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइड एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार मॉडल हैं, जिनका प्रोडक्शन टोयोटा के प्लांट में किया जाता है.
इस एसयूवी में 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 102 bhp की पावर और 137 Nm टॉर्क पैदा करता है. वहीं सीएनजी पर यह 87 bhp पावर और 121 Nmटॉर्क जनरेट करता है. इस कार में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन दिया जा सकता है. इसे दो मिड लेवल वेरिएंट्स यानी एस और जी के साथ पेश किया जाएगा.