छोटी कारों के सेगमेंट में लॉन्च हुई नई Maruti Celerio की मार्केट में सीधी टक्कर कई कारों से है. लेकिन इस समय Tata Tiago उसकी प्रमुख प्रतिद्वंदी है. मारुति सेलेरियो का माइलेज उसकी यूएसपी है तो ये जानना बेहतर होगा कि टाटा टिएगो आखिर किन मामलों में उससे अलग है और दोनों में कौन सी कार खरीदना ज्यादा बेहतर है...
कौन सी कार कितनी दमदार है इसका पता उसके इंजन की कैपेसिटी से चलता है. Maruri Celerio में कंपनी 1.0 लीटर का K10C तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दे रही है. वहीं Tata Tiago में 1.2 लीटर का Revetron तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है. Celerio का इंजन 65.7 bhp की मैक्स पॉवर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं Tiago का इंजन 84.4 bhp की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Maruti Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि वह देश की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी वाली कार है और एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किलोमीटर का माइलेज देती है. जबकि Tata Tiago करीब 23.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं अगर फ्यूल टैंक का साइज देखा जाए तो Celerio में 32 लीटर और Tiago में 35 लीटर टैंक है.
किसी कार को खरीदने का फैसला लेने में उसके इंजन और माइलेज के बाद अगर किसी बात का सबसे बड़ा असर पड़ता है, तो वो है उसकी कीमत. कोई भी ग्राहक देखता है कि वो जो कार खरीदने जा रहा है और उसके लिए जो कीमत अदा कर रहा है वो उतने मूल्य की है भी या नहीं... Maruti Celerio की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.94 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Tata Tiago का प्राइस 4.99 लाख रुपये से शुरू होकर 7.04 लाख रुपये तक है.
Maruti Celerio की लंबाई देखी जाए या उसके साइज की तुलना Tiago से की जाए तो सेलेरियो 3.6 मीटर जबकि टिएगो 3.7 मीटर लंबी है. इसके बावजूद सेलेरियो में 313 लीटर का बूट स्पेस है, जबकि Tata Tiago में 242 लीटर का. इस तरह सेलेरियो में फैमिली के लिहाज से ज्यादा सामान लेकर जाया जा सकता है.
Tata की गाड़ियां इस समय सेफ्टी के यूएसपी पर बिक रही हैं. Tata Altroz, Punch को ग्लोबल एनसीएपी की 5-स्टार रेटिंग मिली हुई है, जबकि Maruti की Swift एवं Baleno तक को सेफ्टी में जीरो रेटिेंग मिली है. वहीं Tata Tiago को भी GNCAP की 4-स्टार रेटिंग मिली है जबकि Celerio को लेकर अभी तक इस तरह की कोई रेटिंग सामने नहीं आई है.