हम आपको मारुति सुजुकी की 5 ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. ये गाड़ियां आम कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती हैं, वहीं प्रदूषण भी कम करती हैं. दिखने में शानदार ये गाड़ियां 20KM तक का माइलेज देती हैं.
मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कारों का इंजन थोड़ी देर खड़े रहने की स्थिति में अपने आप बंद हो जाता है. वहीं ऑप्टिमल कंडीशन में आने के बाद साइलेंट तरीके से स्टार्ट हो जाता है. इससे इनका माइलेज बढ़ता है. वहीं इनमे लिथियम आयन बैटरी के साथ डुअल बैटरी सेटअप होता है. ये ब्रेक लगने से पैदा होने वाली एनर्जी को स्टोर करके रखता है और कार के एक्सीलरेटर लेने पर मदद करता है जिससे अच्छी पॉवर और टॉर्क जेनरेट होता है.
Maruti Suzuki अपने कुछ मॉडल में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देती है. ये गाड़ियां Ertiga, Ciaz, S-Cross, Baleno और Vitara Brezza हैं. इनकी कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होकर 8.59 लाख रुपये के बीच है.
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली Maruti Baleno सबसे ज्यादा माइलेज देती है. इसका सामान्य पेट्रोल इंजन मॉडल जहां अधिकतम 21kmpl का माइलेज देता है. वहीं हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ ये माइलेज बढ़कर 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाता है. इसकी कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरू होती है.
मारुति के हाइब्रिड मॉडल में बलेनो के बाद सबसे ज्यादा माइलेज कंपनी की सेडान कार Ciaz में मिलता है. ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20.65 और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर 20.04 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है. इसकी कीमत 8.72 लाख रुपये से शुरू होती है.