मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की कारों पर मार्च में बंपर छूट (Bumper Discount) मिल रही है. इसमें WagonR जैसी पॉपुलर गाड़ी पर 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जानें बाकी किस मॉडल पर कितने रुपये बचा सकते हैं...
WagonR पर 41,000 की छूट
कंपनी ने हाल में Maruti WagonR का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है. इसे डुअल टोन कलर ऑप्शन, दो नए इंजन और नए जमाने के फीचर के साथ लॉन्च किया गया है. हालांकि मार्च में कंपनी WagonR के पुराने दोनों मॉडल पर भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें 1.2 लीटर इंजन वाले मॉडल पर आप 41,000 रुपये और 1.0 लीटर इंजन के ऑप्शन पर 31,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. नई वैगनआर की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है.
Alto पर बचेंगे 31,000 तक
देश की सबसे सस्ती कार Maruti Alto पर आपको मार्च में 31,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. ऑल्टो को मार्केट में राज करते हुए 20 साल हो चुके हैं. 800cc इंजन वाली इस कार की ओनरशिप कॉस्ट काफी कम है. इसके स्टैंडर्ड वर्जन पर भी 11,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं. इसकी कीमत 3.25 लाख रुपये से शुरू होती है.
S-Presso पर 31,000 का डिस्काउंट
मारुति की हैचबैक कार एस-प्रेसो पर भी मार्च में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इस गाड़ी की खरीद पर आप 31,000 रुपये तक बचा सकते है. S-Presso को उसके इंटीरियर फीचर्स और अपने सेगमेंट में सबसे अच्छा स्पेस होना खास बनाते हैं. इसके ऑटोमेटिक वर्जन पर 16,000 रुपये तक की बचत हो रही है. इसकी कीमत 3.85 लाख रुपये से शुरू होती है.
Eeco मिलेगी 29,000 के बेनेफिट के साथ
सस्ती टैक्सी और कारगो के काम आने वाली मारूति इको 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इस वैन को आप 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. मार्च में Maruti Eeco पर 29,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं. इसकी कीमत 4.53 लाख रुपये से शुरू होती है.
Swift पर बचाएं 27,000 तक
फरवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आती है. इसमें 1.2 लीटर का डुअल जेट इंजन आता है. इसके मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल मार्च में 27,000 रुपये तक और ऑटोमेटिक मॉडल 17,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ उपलब्ध है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.90 लाख रुपये है.
Dzire पर भी बचेंगे 27,000
मारुति सुजुकी की सेडान कार डिजायर (Maruti Dzire) पर मार्च में आप 27,000 रुपये तक के बेनेफिट का लाभ उठा सकते हैं. इसमें स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन आता है. इसके मैनुअल वैरिएंट पर 27,000 रुपये और ऑटोमेटिक वैरिएंट पर 17,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है. इसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होती है.
Celerio दे सबसे ज्यादा माइलेज
Maruti Celerio के नए वर्जन को मार्केट में आए महज कुछ महीने ही हुए हैं. लेकिन इसके सभी वैरिएंट 26,000 रुपये तक के बेनेफिट के साथ उपलब्ध हैं. इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन आता है. इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल में 26.68 किमी तक का माइलेज देती है, जो इसे देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार बनाती है.
Vitara Brezza पर बचाएं 22,000
मारुति बहुत जल्द अपनी एसयूवी Maruti Vitara Brezza का नया वर्जन लाने जा रही है. लेकिन मार्च में इसके मौजूदा मॉडल पर ही 22,000 रुपये तक के बेनेफिट मिल रहे हैं. ये 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होती है.
हालांकि इन सभी गाड़ियों की कीमत और डिस्काउंट अलग-अलग शहरों के हिसाब से बदल सकते हैं. इसके लिए आप अपने स्थानीय डीलर से पूछताछ कर सकते हैं.