मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कई गाड़ियों पर शानदार ऑफर पेश कर रही है. ये ऑफर सिर्फ अगस्त महीने भर के लिए है. अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस महीने मारुति सुजुकी के ऑफर के लाभ उठा सकते हैं. कंपनी अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 55,000 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) से लेकर मारुति स्विफ्ट (Maruti Swift) तक पर ऑफर मिल रहा है.
देश में मारुति-सुजुकी की सबसे किफायती कार ऑल्टो 800 पर कंपनी 8,000 रुपये तक की नकद छूट दे रही है. साथ इस कार पर खरीदारों को 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. अगस्त के महीने में 4000 रुपये का ISL ऑफर भी मिल रहा है. हालांकि, ऑल्टो 800 की सीएनजी वैरिएंट पर किसी भी तरह का ऑफर उपलब्ध नहीं है.
मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सेलेरियो पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये की छूट मिल रही है. हालांकि, सेलेरियो की सीएनजी वैरिएंट पर किसी भी तरह का ऑफर नहीं है.
मारुति एस-प्रेसो (S-Presso) पर कंपनी 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है. साथ ही इस हैचबैक कार पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. वहीं, चुनिंदा वैरिएंट पर 4000 रुपये तक का ISL ऑफर दिया जा रहा है. STD और L वैरिएंट पर केवल 10,000 रुपये की नकद छूट उपलब्ध है.
मारुति सुजुकी वैगनआर (WagonR) के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट के अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस इस महीने मिल रहा है. साथ ही कंपनी 5000 रुपये का ISL ऑफर भी दे रही है. हालांकि CNG वेरिएंट पर केवल 10,000 रुपये की नकद छूट है.