मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमतों का ऐलान कर दिया है. ग्रैंड विटारा एक मिड-साइज एसयूवी (SUV) है और यह मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो हाइब्रिड इंजन (Hybrid Engine) के साथ आएगी. साथ ही इस एसयूवी में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. ग्रैंड विटारा मारुति की दूसरी गाड़ी है, जो सनरूफ फीचर्स के साथ आई है. इससे पहले कंपनी नई ब्रेजा को सनरूफ फीचर के साथ उतार चुकी है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और 19.65 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने इसे Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ जैसे ट्रिम्स में उतारा है. इसमें टोयोटा हाइराइडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में मारुति सुजुकी इस कार को हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारों से टक्कर मिलेगी.
मारुति की इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी. कंपनी को अभी तक इस कार के लिए 55 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. मारुति की यह कार हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. इसके कुछ वेरिएंट की वेटिंग पीरियड अभी ही 5-6 महीने के पार निकल चुकी है.
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115 एचपी पावर और 141 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. माइल्ड हाइब्रिड वर्जन में इस कार का इंजन 103 एचपी पावर और 135 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह कार स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मोड में करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ के अलावा एक 360-डिग्री कैमरा मिलेगा. इससे ड्राइवर को कार चलाने में आसानी होती है. मारुति एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इस वजह से वो लगातार नई गाड़ियों को मार्केट में उतारने के प्लान पर काम कर रही है. ग्रैंड विटारा को जापान की ऑटो प्रमुख टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर डेवलप किया है.
इस एसयूवी में मारुति ने फ्रंट पर बड़ा सा ग्रिल दिया है. इसके अलावा थ्री-पॉड डीआरएल यूनिट, ट्रंक पर स्ट्रेच्ड एलईडी बार आदि फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है.
मारुति की नई एसयूवी ग्रैंड विटारा में 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक 360-डिग्री कैमरा, एक हेड-अप डिस्प्ले के साथ आएगी. मारुति सुजुकी को भी ग्रैंड विटारा से काफी उम्मीदें हैं. कंपनी फिर से भारतीय कार बाजार में अपनी खोई हिस्सेदारी को वापस पाना चाहती है. एक समय भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी के पास अकेले 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी थी, जो अभी कम होकर 40 फीसदी रह गई है.