ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली ऑफ रोड एसयूवी Maruti Suzuki Jimny 5 door को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस SUV को लॉन्च करते हुए इसकी बुकिंग विंडो भी ओपन कर दी है. कंपनी के मुताबिक इस 5-डोर एसयूवी की बिक्री मई 2023 से शुरू हो जाएगी. दावा किया जा रहा है कि ये वाहन महिंद्रा थार का सबसे बड़ा कंपटीटर साबित होगा. महिंद्रा ने हाल ही में थार का रियर-व्हील ड्राइव वर्जन लॉन्च किया है. कंपनी 5-डोर एसयूवी को भी लॉन्च करने की योजना पर विचार कर रही है.
ग्लोबल मार्केट में सुजुकी जिम्नी पहले से ही मौजूद हैं, यहां तक की भारत में ही कंपनी इसके थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन कर इसे विदेशों में निर्यात कर रही है. लेकिन इसके फाइव-डोर वर्जन का इंतज़ार भारतीयों को लंबे समय से था. इसका 5-डोर मॉडल जिम्नी सिएरा का ही एक्सटेंडेड व्हील वर्जन है. कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 103 PS की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर में रियर की तरफ कोई बड़ा स्टाइलिंग बदलाव नहीं है. इसमें एक ही साइड ओपनिंग डोर के साथ एक्सपोज़्ड हिंज, ब्लैक कवरिंग के साथ डोर-माउंटेड स्पेयर टायर और बम्पर-माउंटेड टेल-लैंप दिया गया है. जिम्नी 5-डोर राइड में 195/80 सेक्शन टायर्स से लिपटे 15-इंच अलॉय व्हील्स हैं.
इस एसयूवी में अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैम्प्स, स्लेटेड ग्रिल, चंकी ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी दिया गया है. Jimny 5-डोर की लंबाई 3,985mm और 2,590mm और चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है. इसके रूफ को कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक शेड में फिनिश किया गया है.
जिम्नी 5-डोर का इंटीरियर भी 3-डोर मॉडल जैसा ही है.इसमें 9.0-इंच का टचस्क्रीन सेंटर है. इसमें पैसेंजर साइड पर एक डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल और फॉक्स एक्सपोज्ड बोल्ट भी मिलते हैं. इस वाहन में बहुत सारे स्मार्ट स्टोरेज स्पेस, सेंटर कंसोल पर टॉगल-जैसे स्विच का ढेर और 4x4 गियर लीवर भी दिया गया है.
जिम्नी 5-डोर में फीचर्स के तौर पर मारुति का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और एक आर्कामिस साउंड सिस्टम दिया गया है. वहीं, सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और ईबीडी के साथ एबीएस दिया गया है. फिलहाल जिम्नी 5-डोर एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी के मुताबिक मई 2023 इसकी एक्स शोरूम कीमत की घोषणा कर दी जाएगी.