scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

New Brezza: दमदार फीचर्स के साथ आ रही है नई ब्रेजा, लुक में भी दिखेगा बदलाव!

30 जून को होगी लॉन्च
  • 1/6

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 30 जून को भारतीय बाजार में नई ब्रेजा (New Brezza) लॉन्च करने जा रही है. मारुति की यह कार कई नए फीचर्स से लैस होगी. विटारा ब्रेजा मारुति के बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स में से एक है. बड़े साइज की गाड़ियों के मामले में इस साल मारुति की ये तीसरी लॉन्च है. इससे पहले कंपनी अर्टिगा और एक्सएल6 को लॉन्च कर चुकी है. ब्रेजा का नया फेसलिफ्ट वर्जन ढेर सारे अपडेट के साथ आने वाला है.

9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • 2/6

नई जेनरेशन की ब्रेजा 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है. ये सिस्टम मारुति बलेनो में उपलब्ध है. ये स्मार्टप्ले प्रो प्लस सिस्टम पर चलेगा. इसके साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.

कनेक्टेड कार टेक एंड एलेक्सा सपोर्ट
  • 3/6

मारुति सुजुकी अपनी नई ब्रेजा में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 'सुजुकी कनेक्ट' पेश कर सकती है. सिस्टम कई कनेक्टेड सुविधाएं को ऑफर करेगा, जिसमें एलेक्सा (Alexa) सपोर्ट भी शामिल है. एलेक्सा इंटीग्रेशन के साथ ब्रेजा का इंटिरियर और दमदार नजर आएगा.
 

Advertisement
सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • 4/6

मारुति पहली बार अपनी किसी गाड़ी में सनरूफ (Sunroof) फीचर लेकर आ रही है. आधुनिक कारों में सनरूफ काफी पॉपुलर फीचर बन गया है. मौजूदा मारुति विटारा ब्रेजा में सनरूफ नहीं है, जो नए जनरेशन वाली ब्रेजा में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड सिंगल पेन सनरूफ मिलेगा.

हेड-अप डिस्प्ले
  • 5/6

मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेनरेशन ब्रेजा में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) फीचर भी लेकर आएगी. इस फीचर से ड्राइवर को सड़क से अपनी नजर हटाए बिना ही कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं. इसकी वजह से कार की सेफ्टी बनी रहती है. नई ब्रेजा में इंस्ट्रुमेंट कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा, जिसमें रीस्टाइल्ड डायल और एक अपडेटेड TFT MID होगा.

360 डिग्री कैमरा
  • 6/6

नई मारुति ब्रेजा में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा भी होगा. गाड़ी पार्किग के दौरान इस कैमरे से काफी मदद मिलती है. इसके अलावा कंपनी ब्रेजा के फ्रंट ग्रिल को पहले से ज्यादा शार्पर लुक देगी, जो इसे ज्यादा स्पोर्टी बनाएगा. वहीं इसमें नई एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, नए एलॉय व्हील और रिफ्रेश डिजाइन एलीमेंट्स हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement