scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Maruti झेल रही चिप की कमी, सितंबर में घटाएगी प्रोडक्शन, फेस्टिव सीजन में बढ़ सकता है इन गाड़ियों का वेटिंग पीरियड

अगस्त में गिरा मारुति का प्रोडक्शन
  • 1/6

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki का पैसेंजर और लाइट कमर्शियल व्हीकल प्रोडक्शन अगस्त में 7.94% गिरा है. दुनियाभर में छाए सेमीकंडक्टर यानी चिप की कमी के संकट से कंपनी भी अछूती नहीं है. इससे कंपनी के कई लोकप्रिय मॉडल की सप्लाई में फेस्टिव सीजन से पहले रुकावट आने की उम्मीद है.

अगस्त में इतना रहा प्रोडक्शन
  • 2/6

Maruti Suzuki का पैसेंजर और लाइट कमर्शियल व्हीकल का प्रोडक्शन अगस्त 2021 में 1,13,937 यूनिट रहा. जबकि पिछले साल अगस्त में ये 1,23,769 यूनिट था. जबकि इसमें सिर्फ पैंसेजर व्हीकल का प्रोडक्शन 1,11,368 यूनिट रहा जो पिछले साल 1,21,381 यूनिट था. (Photo : Getty)

छोटी गाड़ियां बनी कम
  • 3/6

Maruti Suzuki की छोटी गाड़ियों Alto और S-Presso का प्रोडक्शन अगस्त में घटकर 20,332 पर आ गया. जबकि पिछले साल ये 22,208 था. वहीं कॉम्पैक्ट सब-सेगमेंट में WagonR, Celerio, Ignis, Swift, Baleno और Dzire का प्रोडक्शन घटकर 47,640 पर आ गया जो पिछले साल अगस्त में 67,348 था.

Advertisement
सेडान सेगमेंट की भी दिक्कत
  • 4/6

Maruti Suzuki की मिड-साइज गाड़ियों में Ciaz का प्रोडक्शन 1,190 रह गया जो पिछले साल 3,001 था. वहीं कंपनी के यूटिलिटी व्हीकल Gypsy, Ertiga, S-Cross, Vitara Brezza, XL6, Jimny का उत्पादन 21,737 यूनिट रहा जो पिछले साल 29,965 यूनिट था. 

कमर्शियल गाड़ियां भी कम बनी
  • 5/6

Maruti Suzuki की वैन Eeco का प्रोडक्शन 10,430 से घटकर 8,898 यूनिट रह गया. वहीं कंपनी की लाइट कमर्शियल व्हीकल Super Carry की मात्र 2,388 यूनिट ही तैयार हुई जो अगस्त 2020 में 2,569 थी.

सितंबर में और घटेगा प्रोडक्शन
  • 6/6

चिप की कमी के चलते Maruti Suzuki को सितंबर में अपना प्रोडक्शन और घटाना पड़ सकता है. वह अपने प्रोडक्शन को 40 से 60% तक कम कर सकती है. इससे फेस्टिव सीजन से पहले उसके Vitara Brezza, Swift जैसे मॉडल की सप्लाई में दिक्कत आ सकती है और ग्राहकों के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ सकता है.

Advertisement
Advertisement