scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Maruti की नई CNG कार, कितनी है दमदार? माइलेज- 32.73 KM, इतनी है कीमत

मारुति की नई सीएनजी
  • 1/7

मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) ने एस-प्रेसो (S-Presso CNG) के रूप में सीएनजी के लाइन अप में एक और कार को जोड़ा है. मारुती की ये कार सीएनजी वैरिएंट में दो ऑप्शन LXi और VXi में उपलब्ध है. कंपनी ने एस-प्रेसो सीएनजी की माइलेज को लेकर बड़ा दावा किया है. साथ ही इस कार में कई शानदार फीचर्स भी मिल रहे हैं. कुछ महीने पहले कंपनी ने स्विप्ट के सीएनजी वैरिएंट को भी मार्केट में उतारा था.

कितनी है कीमत?
  • 2/7

मारुति सुजुकी की नई एस-प्रेसो की कीमतों की बात करें, तो ये 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. इस कीमत में आपको LXi वैरिएंट मिलेगा. वहीं, VXi वैरिएंट के लिए आपको 6,10,000 रुपये खर्च करने होंगे. सीएनजी वैरिएंट में भी ये कार छह कलर ऑप्शन के साथ मिलेगी. इसमें सॉलिड सिजल ऑरेंज, पर्ल स्टाररी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सॉलिड फायर रेड, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और मैटेलिक सिल्की सिल्वर कलर शामिल हैं.

दमदार है इंजन
  • 3/7

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी के-सीरीज 1.0-लीटर डुअल जेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ आती है. सीएनजी मोड में ये 5,300rpm पर 56bhp और 3,400rpm पर 82.1Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है. पेट्रोल मोड में इंजन 5,500rpm पर 66bhp और 3,500rpm पर 89Nm का टार्क पैदा करता है. सीएनजी वैरिएंट में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल रहे हैं.

Advertisement
सीएनजी मॉडल
  • 4/7

एस-प्रेसो सीएनजी के लॉन्च के दौरान मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, (मार्केटिंग एंड सेल्स)  शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'एस-प्रेसो एस-सीएनजी अपनी शानदार फ्यूल क्षमता की वजह से ग्राहकों को पसंद आएगी. अब हमारे पोर्टफोलियो में 10 एस-सीएनजी मॉडल शामिल हो गए हैं.'

सस्पेंशन सेटअप
  • 5/7

एस-प्रेसो एस-सीएनजी के सस्पेंशन सेटअप को ब्रांड के अनुसार बेहतर राइड क्वालिटी, कंफर्ट और सेफ्टी के लिए अपडेटेड पावरट्रेन में कैलिब्रेट किया गया है. अन्य एस-सीएनजी मॉडल की तरह, यह ड्यूल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रिॉनिक कंट्रोल यूनिट से लैस है. केवल S-Presso LXi S-CNG और VXi S-CNG वैरिएंट में ही CNG के इक्विपमेंट उपलब्ध हैं.
 

सेफ्टी फीचर्स
  • 6/7

S-Presso में स्टैंडर्ड सेफ्टी लिस्ट में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं. इसके अलावा हैचबैक कार में अब एक नया केबिन एयर फिल्टर भी मिलता है.

कितना है माइलेज?
  • 7/7

मारुति की इस नई कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी सपोर्ट 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार एक किलो सीएनजी में 32.73 किलोमीटर चलेगी.

Advertisement
Advertisement