ऑटो सेक्टर के लिए फरवरी महीना बिक्री के लिहाज से बेहतरीन रहा. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बिक्री का बेहतरीन आंकड़ा पेश किया है. जनवरी के मुकाबले फरवरी में बिक्री के आंकड़ों में सुधार आया है. (Photo: File)
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कंपनी की बिक्री 11.8 फीसदी बढ़ी है. कंपनी ने बताया कि फरवरी- 2020 की तुलना में उसकी कुल बिक्री में 11.8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मारुति ने फरवरी में कुल 1,64,469 गाड़ियां बेची हैं. (Photo: File)
कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री 11.8 फीसदी बढ़कर 1,52,983 यूनिट रही है, इसमें घरेलू बाजार में 147,483 यूनिट्स, अन्य ओईएम की 5,500 यूनिट्स और 11,486 यूनिट्स का निर्यात शामिल है. जबकि पिछले साल फरवरी 2020 में ये 1,36,849 यूनिट थी. (Photo: File)
कंपनी ने बताया कि फरवरी- 2021 के दौरान मिनी कैटेगरी में ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 12.9 फीसदी घटकर 23,959 यूनिट्स रही. जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने 27,499 यूनिट्स की बिक्री की थी. (Photo: File)
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की बिक्री इस दौरान 15.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 80,517 यूनिट्स रही. पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इस कैटेगरी में 69,828 यूनिट्स की बिक्री की थी. (Photo: File)
मिड साइज सेडान सियाज की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी- 2021 के दौरान 40.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1510 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने इसकी 2544 इकाई बेची थीं. (Photo: File)
वहीं यूटीलिटी व्हीकल कैटेगरी में जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, एक्सएल6 की बिक्री भी 18.9 फीसदी बढ़कर 26,884 यूनिट्स रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में इस कैटेगरी में 22,604 वाहनों की बिक्री हुई थी. (Photo: File)
इसके अलावा ईको वैन की बिक्री फरवरी- 2021 के दौरान 5.9 फीसदी बढ़कर 11,891 यूनिट्स रही. समान अवधि में पिछले साल यानी फरवरी- 2020 में इसकी 11,227 इकाई की बिक्री हुई थी. लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री में सबसे ज्यादा 507.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. फरवरी- 2021 के दौरान कंपनी ने कुल 2722 सुपर कैरी बेचीं, जबकि एक साल पहले कंपनी ने केवल 448 सुपर कैरी की बिक्री की थी. (Photo: File)