scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

सरहद पार Maruti की इन 5 गाड़ियों की अलग पहचान, Pak में इस नाम से बिकती हैं कारें

मारुति का पाकिस्तान में बड़ा बाजार
  • 1/6

भारत में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की गाड़ियां बिकती हैं. पिछले करीब दो दशक से कई कारें लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. मारुति की गाड़ियों का पाकिस्तान में भी बड़ा बाजार है. Maruti की कई कारें पाकिस्तान में भी पॉपुलर है. लेकिन सरहद पार करते ही मारुति की कई कारों के नाम बदल जाते हैं. पाकिस्तान में मारुति सुजुकी की Celerio, Omni और ब्रेजा समेत कई गाड़ियां अलग नाम से बिकती हैं. 

Celerio का Cultus नाम
  • 2/6

मारुति सुजुकी की भारत में सेलेरियो (Celerio) बेहद पॉपुलर है. पाकिस्तान में यह कार Cultus के नाम से बिकती है. अगर कीमत की बात करें तो पाकिस्तान में यह 19,04,000 (PKR) यानी पाकिस्तान रुपये में उपलब्ध है. यह पाकिस्तान में बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है.

Omni का पाकिस्तान में Suzuki Bolan नाम
  • 3/6

मारुति सुजुकी वैन (Maruti Suzuki Van) यानी मारुति Omni पाकिस्तान में Suzuki Bolan के नाम से उपलब्ध है. इस 5 सीटर वैन की पाकिस्तान में कीमत 11.49 लाख PKR है. इसमें 36 लीटर का टैंक है.

Advertisement
ब्रेजा का पाकिस्तान में नाम
  • 4/6

कॉम्पैक्ट Suv मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा भी पाकिस्तानी बाजार में उपलब्ध है. इसकी कीमत 66,00,000 PKR है. पाकिस्तान में यह कार केवल Vitara नाम से बिकती है. कंपनी ने पाकिस्तान में इस SUV के नाम के साथ The Game Changer पंच लाइन भी दिया है. 

पाकिस्तान में ये 7 सीटर कार भी उपलब्ध
  • 5/6


भारतीय बाजार में पहले मारुति सुजुकी Versa उपलब्ध थी. उसके बदले अब कंपनी मारुति ECO बेचती है. यह एक MPV है. पाकिस्तान में Versa जैसी दिखने वाली Suzuki APV उपलब्ध है. यह एक 7 सीटर MPV है. इसकी कीमत पाकिस्तान रुपये में 46,75,000 है. 

SuperCarry का Ravi नाम
  • 6/6

इसके अलावा पाकिस्तान मारुति सुजुकी मिनी ट्रक (Maruti Suzuki Mini Truck) सुपरकैरी (SuperCarry) भी उपलब्ध है. इस मिनी ट्रक का कमर्शियल यूज होता है. पाकिस्तान में यह Suzuki Ravi के नाम से और 11,17,000 PKR में बिकती है. 
 

Advertisement
Advertisement