scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

नये साल का पहला महीना मारुति के नाम, टॉप-5 की पांचों पोजिशन पर कब्जा

जनवरी में बिक्री का आंकड़ा
  • 1/9

साल-2021 का पहला महीना सभी ऑटो कंपनियों के लिए शानदार रहा है. लेकिन सबसे बेहतर बिक्री के आंकड़े मारुति सुजुकी ने पेश किए हैं. लगातार कंपनी की डिमांड बढ़ती जा रही है. लंबे समय के बाद ऑटो सेक्टर में इस तरह की तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्यादा जनवरी महीने में बिकने वाली कारों की बात करें तो टॉप-5 की सभी कारें मारुति सुजुकी की हैं. 

मारुति की कारें सबसे ज्यादा बिकीं
  • 2/9

वैसे भारत में सबसे ज्यादा मारुति की ही कारें हमेशा बिकती हैं. लेकिन टॉप-10 बिकने वाली कारों की लिस्ट में 7 कारें मारुति की हैं. जबकि तीन कारें हुंडई मोटर्स की हैं. जनवरी में मारुति सुजुकी की कुल 1,39,002 कारें बिकी हैं. जो कि जनवरी-2020 की तुलना में एक फीसदी कम है.

Maruti Suzuki Alto
  • 3/9

Maruti Suzuki Alto
जनवरी में भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में मारुति की कार Alto ने नंबर-1 पर कब्जा जमाया है. जनवरी में मारुति ऑल्टो की कुल 18,260 यूनिट सेल की गई हैं. हालांकि जनवरी-2020 की तुलना में ऑल्टो की बिक्री 3.46 फीसदी घटी है.
 

Advertisement
Maruti Suzuki  Swift
  • 4/9

Maruti Suzuki  Swift
दूसरे नंबर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार स्विफ्ट का कब्जा किया है. मारुति की यह हैचबैक कार की जनवरी में कुल 17,180 यूनिट्स बिकीं. हालांकि पिछले साल की तुलना में स्विफ्ट की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी-2020 की तुलना में मारुति स्विफ्ट की बिक्री 14 फीसदी घटी है.  
 

Maruti Suzuki WagonR
  • 5/9

Maruti Suzuki WagonR
जनवरी-2021 में मारुति सुजुकी वैगनआर की 17,165 यूनिट्स बिकी. बिक्री के मामले मारुति सुजुकी वैगनआर तीसरे नंबर पर रही है. जनवरी 2020 की तुलना में वैगनआर की बिक्री में 12.69 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. 
 

Maruti Suzuki Baleno
  • 6/9

Maruti Suzuki Baleno
चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो का कब्जा है. जनवरी-2021 में बलेनो की कुल 16648 यूनिट्स बिकी है, हालांकि जनवरी-2020 के मुकाबले बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जनवरी-2020 में 20,485 बलेनो बिकी थी, इस हिसाब से बिक्री में 18.73 फीसदी गिरावट आई है.  

Maruti Suzuki Dzire
  • 7/9

Maruti Suzuki Dzire
पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही है, जनवरी में डिजायर की कुल 15,125 यूनिट सेल हुई है, महीने-दर महीने के आधार पर करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. लेकिन जनवरी-2020 की तुलना में बिक्री साढ़े 32 फीसदी घटी है. जनवरी-2020 में कुल 22,406 डिजायर बिकी थी.
 

Hyundai Creta
  • 8/9

Hyundai Creta
इसके बाद छठे पायदान पर हुंडई की बेस्ट सेलिंग SUV क्रेटा है. जनवरी में कुल 12,284 क्रेटा बिकी है. जनवरी-2020 की तुलना में क्रेटा की बिक्री 78 फीसदी बढ़ी है. जनवरी-2020 में 6900 यूनिट्स बिकी थी.

Hyundai Venue
  • 9/9

Hyundai Venue
सातवें नंबर पर हुंडई वेन्यू है, जिसकी कुल 11,779 यूनिट्स बिकी है, आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी ईको का कब्जा है, जिसकी कुल 11,680 यूनिट्स बिकी. वहीं 9वें पर हुंडई Grand i10 Nios है, जिसकी कुल 10865 यूनिट्स बिकी थी. आखिर में 10वें पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा है, जनवरी में 10,623 यूनिट्स ब्रेजा बिकी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement