scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Maruti Eeco के हेडलैंप में गड़बड़ी की आशंका, कंपनी ने लिया ये फैसला

मारुति Eeco में गड़बड़ी
  • 1/5

मारुति Eeco में गड़बड़ी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की चर्चित वाहन Eeco में गड़बड़ी मिली है. इस वजह से कंपनी ने 40 हजार से ज्यादा  Eeco वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है. 

40,453 वाहनों को वापस ले रही कंपनी 
  • 2/5

40,453 वाहनों को वापस ले रही कंपनी 
मारुति सुजुकी ने बताया कि चर्चित वाहन Eeco के हेडलैंप में गड़बड़ी की वजह से ये फैसला लिया गया है. इसके तहत कंपनी कुल 40,453 वाहनों को वापस ले रही है. 
 

नहीं लगेगा चार्ज 
  • 3/5

नहीं लगेगा चार्ज 
मारुति सुजुकी ने बताया कि इन सभी गाड़ियों की जांच की जाएगी और इसके बाद गड़बड़ी मिलने पर निशुल्क सुधार भी किया जाएगा. ये सभी वाहन चार नवंबर 2019 से 25 फरवरी 2020 के बीच बनाए गए थे. 
 

Advertisement
10 साल हो चुके हैं 
  • 4/5

10 साल हो चुके हैं 
आपको बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी Eeco के भारत में 10 साल पूरे हुए हैं. इस अवधि के दौरान मारुति इको की 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकी हैं. वैन सेगमेंट में इसकी 90 फीसदी हिस्सेदारी है. 
 

12 वेरियंट्समें है गाड़ी 
  • 5/5

12 वेरियंट्स में है गाड़ी 
मारुति Eeco बिजनेस और पर्सनल दोनों ही जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है. मारुति सुजुकी की यह वैन 12 वेरियंट्स में आती है, जिनमें 5 सीटर, 7 सीटर, कार्गो और एंबुलेंस शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement