scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

आने वाली हैं मारुति की ये 5 कारें, सेफ्टी पर अब कंपनी का फोकस

आने वाली हैं मारुति की ये 5 कारें
  • 1/7

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने मार्केट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की गाड़ियों को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. इसलिए कंपनी अब अपनी कारों में अब सेफ्टी पर फोकस कर रही है. बहुत जल्द कंपनी की 5 कारें (Upcoming Car of Maruti) आने वाली हैं जो सेफ्टी के मामले में जबरदस्त होंगी...

गाड़ियों में लगाएगी 6 एयरबैग
  • 2/7

गाड़ियों में लगाएगी 6 एयरबैग
भारत सरकार ने गाड़ियों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पहले एक एयरबैग और फिर दो एयरबैग को अनिवार्य बनाया. हाल में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने संसद में कहा था कि सरकार अब बहुत जल्द कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने जा रही है. ऐसे में मारुति ने भी अपनी नई कारों में इस सेफ्टी फीचर्स के साथ और भी कई अपडेट्स लाने की तैयारी कर ली है.

आएगी Maruti Ciaz
  • 3/7

आएगी Maruti Ciaz
मारुति अपनी सेडान कार सियाज़ में अब 6 एयरबैग शामिल करेगी. अभी मार्केट में इसके टक्कर की Hyundai Verna, Honda City और Skoda Slavia जैसी कारों में ये सेफ्टी ऑप्शन पहले से मौजूद है, इसलिए कंपनी अब इस गाड़ी में एयरबैग के साथ-साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी अपडेट करेगी. वैसे भी कंपनी की हाल में लॉन्च New Age Baleno में कई आधुनिक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.

Advertisement
Vitara Brezza आएगी अप्रैल में
  • 4/7

Vitara Brezza आएगी अप्रैल में
मारुति अपनी New Vitara Brezza को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. इसके नए फेसलिफ्ट वर्जन में 6 एयरबैग होंगे. बाजार में ये Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV300 से टक्कर लेगी.

S-Cross जल्द होगी लॉन्च
  • 5/7

S-Cross जल्द होगी लॉन्च
ये गाड़ी इस साल सितंबर में आनी है. मारुति की इस कार अपडेटेड वर्जन हाल में ब्रिटिश मार्केट में भी लॉन्च हुआ. सेफ्टीके मामले में ये कार आने वाले समय में Creta, Seltos और Taigun जैसी कारों को टक्कर देगी.

Ertiga करेगी सेफ्टी में कमाल
  • 6/7

Ertiga करेगी सेफ्टी में कमाल
मारुति की 7-सीटर अर्टिगा अब बाजार में धमाल करेगी. कंपनी इसमें जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स देने की प्लानिंग कर रही है. ये कार जून में लॉन्च हो सकती है. इस कार में भी 6 एयरबैग तो होंगे ही. ये कार पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी वैरिएंट में भी आएगी.

मारुति की नई हाइब्रिड कार
  • 7/7

मारुति की नई हाइब्रिड कार
मारुति, टोयोटा के साथ मिलकर एक हाइब्रिड कार पर भी काम कर रही है. इसका नाम अभी साफ नहीं है लेकिन ये Jimny हो सकता है. इस कार को कंपनी 2022 में ही लॉन्च कर सकती है. इसमें सभी आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ 6 एयरबैग भी होंगे. 

Advertisement
Advertisement