scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

लॉन्च हुई 9 गियर वाली ये खूबसूरत कार, लुक और फीचर्स से जीत लेगी दिल! देखें तस्वीरें

Mercedes-Benz launched 9th AMG model
  • 1/6

Mercedes-Benz India ने भारत में अपना 9th AMG model, मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रियोलेट लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. भारत में यह जर्मन मार्के द्वारा बेचा जाने वाला एकमात्र ओपन-टॉप कैब्रियोलेट है. 3.0-लीटर सिलेंडर वाली ये गाड़ी 435 bhp का पावर जनरेट करती है.
 

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet Exterior Feature
  • 2/6

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet का एक्सीटिरियर काफी शानदार है. इसमें AMG ग्रिल, AMG अलॉय व्हील, लिप स्पॉइलर और एक क्वाड-टिप एग्जॉस्ट सेटअप शामिल है. इसके अलावा Mercedes-AMG E 53 4MATIC+ की तुलना में, इसमें दो-दरवाजा लेआउट और एक कन्वर्टिबल टॉप है.

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet interior Features
  • 3/6

केबिन के अंदर, ई 53 कैब्रियोलेट ई 53 सेडान के समान सेटअप का इस्तेमाल किया गया है. एक ट्विन-डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट पैनल कॉन्फ़िगरेशन है.साथ ही एक विंड डिफ्लेक्टर, एएमजी ट्रैक पेस ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, एलईडी हेडलैम्प्स, एएमजी सीट्स, एएमजी परफॉर्मेंस स्टीयरिंग, बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर शामिल है,

Advertisement
Mercedes-AMG E 53 Cabriolet Engine
  • 4/6

E 53 AMG में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन 6 सिलेंडर इस्तेमाल किया गया है.  यह 435bhp और 520Nm का टार्क जनरेट करता है. यह इंटीग्रेटेड जनरेटर  द्वारा जोड़ा गया है जो  21bhp और 250Nm का टार्क जनरेट करता है. 

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet Speed
  • 5/6

इस वाहन में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है. 4MATIC+ फुली वेरिएबल AWD सिस्टम के माध्यम से सभी चारों पहियों को पावर भेजी जाती है. यह कार केवल 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है

Mercedes-AMG E 53 Cabriolet Price
  • 6/6

इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.30 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज-एएमजी ई 53 4मैटिक+ कैब्रिओलेट ई 53 एएमजी की तुलना में थोड़ा महंगा है, जिसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Advertisement
Advertisement