Mercedes-Benz अगले महीने अपनी A-Class Limousine लॉन्च करेगी. कंपनी ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में पेश किया है. यह कार 1.4 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर के डीजल इंजन में उपलब्ध होगी.
(Photo: Mercedes-Benz)
Mercedes-Benz की A-class Limousine पिकअप के मामले में भी दमदार है. पेट्रोल इंजन वाली कार 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकती है. जबकि डीजल इंजन 8.2 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड हासिल कर सकती है.
(Photo: Mercedes-Benz)
Mercedes-Benz का दावा है कि उसकी A-class Limousine एक लीटर पेट्रोल में 17.5 किलोमीटर तक जाएगी. जबकि डीजल वर्जन वाली कार एक लीटर डीजल में 21.35 किलोमीटर तक जाएगी.
(Photo: Mercedes-Benz)
Mercedes-Benz ने A-class Limousine को डेनिम ब्लू, मोजावे सिल्वर, पोलर वाइट, माउंटेन ग्रे, इरिडियम सिल्वर और कॉस्मॉस ब्लैक रंग में उतारा है. अभी इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसके 35 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
(Photo: Mercedes-Benz)