scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

लॉकडाउन में भी दनादन बिकीं लग्जरी गाड़ियां, Mercedes-Benz की सेल इतनी बढ़ी

कोरोना टाइम में भी बढ़ी लक्जरी कार की सेल
  • 1/7

देश में लग्जरी कार का मार्केट लगातार ग्रोथ कर रहा है. तभी तो कोरोना काल में भी लग्जरी गाड़ियों की सेल बढ़िया बनी हुई है. Mercedes-Benz जैसी ही लग्जरी गाड़ियों की सेल में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

2021 की पहली छमाही में 65% बढ़ी सेल
  • 2/7

Mercedes-Benz की सेल 2021 की जनवरी से जून अवधि में 64.75% बढ़ी है. इस दौरान कंपनी ने कुल 4,857 यूनिट की सेल की. जबकि पिछले साल 2020 की पहली छमाही में कंपनी की कुल सेल मात्र 2,948 यूनिट थी.

Mercedes-Benz ने लॉन्च की नई कार
  • 3/7

Mercedes-Benz की सेल बढ़ने की एक बड़ी वजह 2021 की पहली छमाही में कई नए मॉडल को लॉन्च करना रही. इसमें A-Class Limousine, AMG A 35 4Matic, New E-Class, 7th Generation S-Class, 2nd Generation GLA, AMG GLA 35 4Matic, New GLC इत्यादि शामिल हैं.

Advertisement
लॉन्च हुई Mercedes-Benz की पहली एसयूवी
  • 4/7

Mercedes-Benz India ने इसी अवधि में अपनी GLS Maybach 600 4Matic एसयूवी को लॉन्च किया. ये भारत में कंपनी की पहली Maybach एसयूवी कार है.

सबसे ज्यादा बिकी E-Class
  • 5/7

जनवरी से जून के बीच Mercedes-Benz की E-Class सबसे अधिक बिकी. कंपनी के इस लक्जरी मॉडल के बहुत से चाहने वाले देश में पहले से मौजूद हैं. इसके बाद नंबर रहा Mercedes-Benz GLE का और A-Class Limousine एवं GLA ने भी कंपनी की सेल बढ़ाने में मदद की.

बढ़ी ऑनलाइन सेल
  • 6/7

Mercedes-Benz का कहना है कि जनवरी से जून के बीच उसकी ऑनलाइन सेल काफी अच्छी रही है और टोटल सेल में 20% ऑनलाइन हुई. जबकि लॉकडाउन वाले समय में अप्रैल और मई में इसकी हिस्सेदारी 35% रही.

बढ़ाना पड़ा प्रोडक्शन
  • 7/7

Mercedes-Benz India के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक का कहना है कि  उसकी कारों की डिमांड जून में विशेष तौर पर बड़ी है. इसके लिए कंपनी ने अपना प्रोडक्शन भी तेज किया है.

Advertisement
Advertisement