कोरोना से जूझ रही इंडियन इकोनॉमी में लग्जरी गाड़ियों को लेकर क्रेज बढ़ रहा है. इसकी बानगी Mercedes-Benz के सेल्स रिकॉर्ड देखकर ही मिल जाती है, जो देश में लग्जरी कार बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी ने 2021 की Q3 में 99% की सेल्स ग्रोथ की है. जानें कौन सी गाड़ी को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया, क्या है उसकी खासियत...
(File Photo)
Mercedes-Benz India ने 2021 की Q3 (जुलाई से सितंबर) में जबरदस्त सेल की है. इस टाइम पीरियड में Mercedes-Benz की सेल पिछले साल के मुकाबले 99% बढ़ी है. कंपनी ने जुलाई से सितंबर 2021 के बीच 4,101 गाड़ियों की सेल की है. जबकि 9 महीने के आंकड़े देखने पर जनवरी से सितंबर 2021 में ये सेल 8,958 गाड़ियों की है.
साल के 9 महीने में अगर Mercedes-Benz का कोई मॉडल सबसे ज्यादा बिका है तो वो LWB E-Class है. लिमोजिन कैटेगरी ये कार लग्जरी का एक नया पैमाना तय करती है. इस गाड़ी में 1991cc का पेट्रोल और 1950cc एवं 2925cc के डीजल इंजन ऑप्शन मौजूद हैं.
Mercedes-Benz E-Class का डीजल इंजन 6.1 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ता है, तो पेट्रोल इंजन वाली कार 7.6 सेकेंड इस स्पीड को पकड़ लेती है. इस मॉडल की प्राइस इंडिया में 64.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
Mercedes-Benz की E-Class के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Mercedes-Benz GLC रही है. ये एक लग्जरी एसयूवी है जो दिखने में काफी स्टाइलिश है. लग्जरी में पूरे नंबर के साथ-साथ इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स भी अव्वल दर्जे के हैं.