scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

गाड़ी है या फाइटर जेट! मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में Mercedes ने दिखाई ये सुपरकार

Mercedes Benz Vision One-Eleven
  • 1/10

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में अपनी नई विज़न वन-इलेवन (Vision One-Eleven) कॉन्सेप्ट कार को शोकेस किया है. 1960 और 1970 के दशक के मशहूर C111 कारों से प्रेरित इस कार का लुक और डिज़ाइन बेहद ही अनोखा है. विज़न वन-इलेवन भारत में मर्सिडीज-बेंज द्वारा प्रदर्शित की गई पाँचवीं यूनिक ‘कॉन्सेप्ट कार’ है, इससे पहले मर्सिडीज-मेबैक विज़न 6 कूपे, AMG GT6, इलेक्ट्रिक G-क्लास और प्रोजेक्ट मेबैक को शोकेस किया जा चुका है.

Vision One-Eleven
  • 2/10

Vision One-Eleven कॉन्सेप्ट एक मिड-इंजन इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है. जिसे स्मूथ और एयरोडायनमिक बॉडी के साथ तैयार किया गया है. कंपनी का दावा है ये ड्रैग को कम करने में मदद करता है. इस कार के केबिन को देखकर आपको फाइटर जेट की याद आएगी. सिल्वर कलर के सीट और एयरक्राफ्ट स्टाइल इंटीरियर बेहद ही दिलकश है.

Vision One-Eleven
  • 3/10

ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली नई दो-सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है. मोनोलिथिक एक्स्टीरियर डिज़ाइन, गलविंग डोर्स, सिल्वर अपहोल्सटरी वाले इंटीरियर से लैस इस कार के कॉन्सेप्ट को C111 को ट्रिब्यूट देने के लिए तैयार किया गया है.

Advertisement
Vision One-Eleven
  • 4/10

C111 सत्तर के दशक में प्रायोगिक मिड-इंजन वाहनों की एक सीरीज़ थी जो मूल रूप से रोटरी इंजनों के साथ आती थी. हालांकि ये कभी प्रोडक्शन लेवल पर नहीं पहुंच सकी और उस दौरान इसके केवल 12 यूनिट्स को बतौर एक्सपेरिमेंट तैयार किया गया था.

Vision One Eleven
  • 5/10

इस कार को मर्सिडीज के चीफ डिजाइन ऑफिसर गोर्डन वैगनर ने तैयार किया है और उन्होनें इसे एक खूबसूरत सवारी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. विज़न वन-इलेवन में ब्रिटिश फर्म यासा (Yasa) द्वारा तैयार किए गए दो रियर-माउंटेड एक्सियल-फ्लक्स इलेक्ट्रिक मोटर्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके लिक्विड-कूल्ड सिलिंड्रिकल बैटरी सेल को मर्सिडीज-एएमजी के यूके-बेस्ड फॉर्मूला 1 डिवीजन ने तैयार किया है.

Mercedes Vision One Eleven
  • 6/10

हालांकि कंपनी ने अपने इस नए कॉन्सेप्ट के पावर और परफॉर्मेंस के बारे में अभी कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन इसे बेहद ही ख़ास तौर पर कॉन्फ़िगर किया गया है. जिससे बेहतर ड्राइविंग रेंज और पावर आउटपुट की उम्मीद की जा रही है. मर्सिडीज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्कस शेफर का कहना है कि, "मर्सिडीज-बेंज विजन वन-इलेवन परफॉर्मेंस के भविष्य के लिए नए रास्तों की खोज करता है. यह मोटरस्पोर्ट जैसा पावर आउटपुट प्रदान करता है.

Mercedes Vision One Eleven
  • 7/10

मर्सिडीज और यासा द्वारा बड़े पैमाने पर एक्सियल-फ्लक्स इलेक्ट्रिक मोटर्स का निर्माण किया जा रहा है. जहां तक इस कार के डिज़ाइन की बात है तो वन-इलेवन की स्टाइलिंग एक बेहतर एयरोडायनमिक को दर्शाती है, जो कि इसे सुपरकार बनाने में सक्षम करती है. इसकी हाइट को काफी कम रखा गया है.

Mercedes Vision One Eleven
  • 8/10

इसका लो-सेट फ्रंट एंड पुराने C111 प्रोटोटाइप की तरह दिखता है, जिसमें ब्लफ नोज़ सेक्शन दिया गया है. इसमें कार्बन-फाइबर स्प्लिटर से अंडरस्कोर किए गए गोल हेडलैंप के साथ पिक्सेलेटेड ग्रिल शामिल हैं. हेडलैम्प्स के ठीक पीछे तीन एयर इंटेक को भी देखा जा सकता है. वन-इलेवन के पिछले हिस्से में एक बड़ा स्पॉइलर दिया गया है जो डाउनफोर्स को बढ़ाने के लिए फैला हुआ है. इसमें बड़े साइज के व्हील्स दिए गए हैं जो कि आकर्षक अलॉय से लैस हैं.

Mercedes Vision One Eleven
  • 9/10

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें दो सीटों के स्क्वाब को पैडल के साथ फर्श में इंटिग्रेट किया गया है. यानी कि चालक और सहचालक दोनों ही अपने पैरों को पूरी तरह से फैला कर बैठ सकते हैं. इसकी सीटें फुल थाई सपोर्ट के साथ आती हैं.

Advertisement
Mercedes Vision One Eleven
  • 10/10

लैदर से रैप की गईं फॉर्मूला-1 स्टाइल के स्टीयरिंग व्हील के साथ डैशबोर्ड को ब्रश एल्यूमीनियम से घेरा गया है. जबकि ड्राइवर की जानकारी के लिए एक सेंट्रल टचस्क्रीन डिस्प्ले के भीतर दी गई है जो मर्सिडीज के नए 'MBUX' सॉफ्टवेयर से ऑपरेट होती है.

Advertisement
Advertisement