MG Motors अपनी नई मिड-साइज एसयूवी MG Astor की प्री-बुकिंग कल 21 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली ऐसी कार है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस असिस्टेंट दिया गया है. इस कार के डैशबोर्ड पर आपको एक छोटा सा ‘रोबोट’ देखने को मिलेगा.
MG Astor की प्री-बुकिंग कल सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस कार को ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं. वहीं लोग कंपनी के देशभर में फैले शोरूम पर जाकर इसे निहार भी सकते हैं क्योंकि ये वहां पर 19 सितंबर से डिस्प्ले में लगी है.
MG Astor की सबसे खास बात इसका AI Assitant और इसमें ऑटोनोमस लेवल-2 फीचर्स का होना है. ये दोनों फीचर इस कार को सेगमेंट की सबसे अलग कार बनाते हैं. इसके AI रोबोट को आवाज मशहूर पैरालंपियन और अर्जुन अवार्ड जीतने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक ने दी है.
MG Astor को कंपनी ने 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया है. इसमें पहला ऑप्शन ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा, जो 6-स्पीड वाले ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये 220Nm का टॉर्क और 140ps की पॉवर जेनरेट करेगा. दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन होगा. इसका गियर बॉक्स 8-स्पीड सीवीटी होगा. ये इंजन 144Nm का टॉर्क और 110ps की पावर देता है
MG Astor में ‘डिजिटल चाबी’ का फीचर दिया है. इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार ऐसा फीचर देने का कंपनी का दावा है. इसका फायदा ये है कि यदि आप अपनी चाबी खो देते हैं या इसे कहीं भूल जाते हैं, तो आप आसानी से अपनी कार को अपने स्मार्टफोन से अनलॉक/लॉक कर सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने स्पेशल ‘आई-स्मार्ट ऐप’ बनाई है जो ब्लूटूथ से कनेक्ट होती है. सबसे बड़ी बात ये सुविधा पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी.