scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

MG Cyberster: 580Km की रेंज... 3.2 सेकंड में पकड़ती है रफ्तार! भारत आई ये धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार

MG Cyberster
  • 1/10

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. EV सेग्मेंट में टाटा मोटर्स के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी के तौर पर उभरे MG Motor ने बीते कल JSW ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है. अब कंपनी को जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के नाम से जाना जाएगा. इस ज्वाइंट वेंचर के ऐलान के साथ ही कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्टकार MG Cyberster को भी शोकेस किया है. 

MG Cyberster
  • 2/10

बता दें कि, साल 2021 में कंपनी ने पहली बार MG Cyberster को पर्दा उठाया था, इसके बाद 2023 में आयोजित गुडवुड फेस्टिवल ऑप स्पीड में इस कार के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को पेश किया. अब कंपनी ने इस कार को भारत में पहली बार दिखाया है. इस कार को साल के अंत तक ओवरसीज मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है. तो आइये जानें इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार के बारे में-

MG Cyberster
  • 3/10

कैसा है एक्सटीरियर:

MG Cyberster को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैया किया गया है, हालांकि ये काफी हद तक 2017 के ई-मोशन कूपे के आसपास ही दिखती है. डिज़ाइन की बात करें तो कार में डीआरएल के साथ स्मूथ LED हेडलाइट्स और नीचे एक एयर इनटेक दिया गया है. इसमें अपवार्ड स्वूपिंग (आगे की तरफ झुकने वाला) स्प्लिट एयर इनटेक और एक स्कल्प्टेड बोनट मिलता है. 

Advertisement
MG Cyberster
  • 4/10

वहीं पिछले हिस्से में कंपनी ने ऐरो डिज़ाइन के LED टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूज़र दिया है. आकर्षक रेड कलर में पेश की कई इस स्पोर्ट कार का लुक और डिजाइन कई पारंपरिक स्पोर्ट कारों से मिलता जुलता है. हालांकि हम इसके बारे में यहां बात नहीं करेंगे. इसकार में सीज़र (Scissor) डोर्स मिलते हैं जो कि स्पोर्ट कारों में ख़ासा ट्रेंड में रहता है. 

MG Cyberster
  • 5/10

इस कार के साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी, उंचाई 1,328 मिमी और इसमें 2,689 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. केवल दो सीटों के साथ आने वाली इस स्पोर्ट कार के केबिन में आपको पर्याप्त जगह मिलेगी. इसके अलावा कार में 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. MG Cyberster के बॉडी पर बहुत सारे स्लीक, कट्स और क्रीच देखने को मिलते हैं जो कि इसे और एग्रेसिव लुक देते हैं. 

MG Cyberster
  • 6/10

इंटीरियर पर एक नज़र: 

कार के केबिन की बात करें तो इसे ख़ास रेड कलर थीम से सजाया गया है. मैट रेड लैदर अपहोल्सट्री और सीटों पर की गई कारीगरी इसे और खूबसूरत बनाती है. बड़े-बड़े स्क्रीन से लैस इसका केबिन काफी प्रीमियम है. पारंपरिक स्पोर्ट कारों के तर्ज पर सीटों को सिल्वर हेड सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा ड्राइवर और को-ड्राइवर कंपोर्टमेंट को सेंटर कंसोल से अलग किया गया है.

MG Cyberster
  • 7/10

इसके इंटीरियर में ड्राइवर की ओर वर्टिकल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए तीन स्क्रीन दिए गए हैं. इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो की सुविधा भी मिलती है. इसके अलावा इन-बिल्ट 5G सिम, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, प्रीमियम बोस ऑडियो सिस्टम, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

MG Cyberster
  • 8/10

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस:

साइबरस्टर दो बैटरी पैक और मोटर विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. एंट्री-लेवल मॉडल में 64kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ सिंगल 308 hp रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जिसकी रेंज 520 किमी होने का दावा किया गया है. 

MG Cyberster
  • 9/10

इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक बड़ा 77kWh बैटरी पैक भी मिलेगा जो संयुक्त रूप से 535hp और 725Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 580 किमी की रेंज देगा. कंपनी का कहना है कि ये स्पोर्ट कार महज 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

Advertisement
MG Cyberster
  • 10/10

ऐसा माना जा रहा है कि, एमजी मोटर इंटरनेशनल मार्केट में MG Cyberster की कीमतों का ऐलान इस साल के मध्य तक कर सकती है. कंपनी का कहना है कि, ये एक किफायती स्पोर्टकार होगी जिसकी कीमत 50,000 GBP पाउंड हो सकती है. जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 53 लाख रुपये के आसपास होगी. हालांकि ये कीमत भारतीय बाजार के लिए भिन्न होगी. 

Advertisement
Advertisement