एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) ग्लॉस्टर को भारतीय बाजार में उतार दिया है. एमजी ग्लॉस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरास जी4 से होगी. MG की इस दमदार SUV की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच है.
MG की यह एसयूवी 7 सीट और 6 सीट ऑप्शन, और 5 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च हुई है. एमजी ग्लॉस्टर का टॉप सेगमेंट अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, जिसमें फॉरवर्ड कोलीसन वॉर्निंग सिस्टम, ऑटो हेडलाइट्स एंड वाइपर, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्क असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन समेत कई अन्य फीचर्स हैं.
अगर इंजन की बात करें तो इस एसयूवी में 215bhp 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन और 161 bhp 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है. एमजी ग्लॉस्टर 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च हुई है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन नहीं दिया गया है.
कुल 70 स्मार्ट फीचर्स
एमजी की इस शानदार एसयूवी में 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनेमेंट, 8 इंच टीएफटी स्क्रीन एलईडी हेडलाइट्स, LED DRL, LED फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्स, पैनारोमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट समेत MG iSmart कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें क्रिटिकल टायर प्रेशर वॉइस अलर्ट और एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन समेत 70 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. एमजी ग्लॉस्टर में ऑटो, ईको, स्पोर्ट, मड, रॉक, स्नो और सैंड जैसे 7 ड्राइविंग मोड्स हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये है. इसके फोर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिए गए हैं.