scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

मार्केट में आई एक और 7 सीटर कार , ये है MG Gloster Savvy का लॉन्च प्राइस

MG Gloster Savvy
  • 1/6

MG Motors ने 7-सीटर सेगमेंट में एक और एसयूवी लॉन्च की है. कंपनी ने अपनी Gloster के Savvy ट्रिम का वैरिएंट लॉन्च किया है. इसके बाद अब कंपनी के 7-सीटर पोर्टफोलियो और Gloster की रेंज बढ़ गई है. जानें इसके फीचर्स, कीमत और ऑफर

MG Gloster Savvy में ADAS
  • 2/6

कंपनी ने MG Gloster Savvy के 7-सीटर वर्जन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है. ये फीचर गाड़ी को सुरक्षित बनाता है और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक पार्किंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजियन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसी सुविधाएं देता है.
 

MG Gloster Savvy में दमदार इंजन
  • 3/6

MG Gloster Savvy में 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन है. ये 218 PS की मैक्सिमम पावर  और 480 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 8-स्पीड का ऑटोमेटिक गियर बॉक्स है.

Advertisement
MG Gloster Savvy में 4x4 ड्राइव मोड
  • 4/6

MG Gloster Savvy में 4x4 व्हील ड्राइव है. ये कार 7 अलग तरह के ड्राइविंग मोड में चलती है. इसमें कार स्नो, सैंड, मड, रॉक, स्पोर्ट, इको और ऑटो शामिल है. इसका एक्स्टीरियर MG Gloster Savvy के 6-सीटर ट्रिम के जैसा ही है?. सिर्फ इसके सिटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया गया है.

आती है MG Shield पैकेज के साथ
  • 5/6

ग्राहक MG Gloster Savvy को MG Shield पैकेज के साथ खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहक को 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिलती है. साथ में 3 साल के लिए रोड साइढ असिस्टेंस और 3 लेबर फ्री सर्विस शामिल हैं. इतना ही ग्राहक 200 कस्टमाइजेशन ऑप्शन में से चुन सकता है.

 इतना है प्राइस MG Gloster Savvy का
  • 6/6

MG Gloster Savvy का एक्स शोरूम प्राइस 37.28 लाख रुपये से शुरू होता है. 7-सीटर वैरिएंट MG Gloster Savvy के टॉप-एंड मॉडल में अवेलबल होगा. इसके पहले MG Gloster के Super और Sharp मॉडल ही 6 और 7 सीटर वजर्न में आते थे. 
 

Advertisement
Advertisement