scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

MG Astor की पहली झलक, ऐसी है देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली कार

MG Astor की पहली झलक
  • 1/8

MG Astor की पहली झलक: MG Motor India ने बुधवार को अपनी MG Astor से पर्दा उठा दिया. ये कंपनी की मौजूदा MG ZS EV का ही पेट्रोल संस्करण है. लेकिन कंपनी ने इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए हैं जो इसे देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वाली कार बनाते हैं. जानें इसकी खूबियां...

देश की पहली AI कार
  • 2/8

देश की पहली AI कार: MG Astor में कंपनी ने पर्सनल एआई असिस्टेंट दिया है. इसके पर्सनल एआई असिस्टेंट को आवाज़ पैराओलंपिक खिलाड़ी और खेल रत्न दीपा मलिक ने दी है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सेगमेंट में देश की पहली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) कार है.

Autonomous (Level-2) पर बेस्ड कार
  • 3/8

Autonomous (Level-2) पर बेस्ड कार: MG Astor में कंपनी ने 14 ऐसे फीचर्स दिए हैं जो इसे Autonomous (Level-2) बेस्ड कार बनाते हैं. इस टेक्नोलॉजी को मजबूती मिलती है कार में दिए गए 6 रडार और 5 कैमरों से. इससे कार की सेफ्टी बढ़ती है और ये ड्राइविंग के अनुभव को सुरक्षित एवं बेहतर बनाती है.

Advertisement
MG Astor का दमदार एक्सटीरियर
  • 4/8

MG Astor का दमदार एक्सटीरियर : कंपनी ने MG Astor को एक बोल्ड लुक दिया है. इसके फ्रंट पर सेलेस्टियल ग्रिड है. वहीं लेपर्ड जंप शोल्डर लाइन इसे एक दमदार कार का लुक देती है. एक और खास बात इसके एलईडी हेडलैम्प है जिसके अंदर डायमंड कट दिया गया है जो इसके फ्रंट को पॉवरफुल बनाते हैं.

MG Astor की इंटीरियर थीम
  • 5/8

MG Astor की इंटीरियर थीम: कंपनी ने MG Astor की इंटीरियर थीम को डुअल टोन कलर दिया है. ये कलर थीमरेड, ब्लैक और ऑरेंज पर बेस्ड हैं. वहीं कार में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा 6 एयरबैग, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एयर फिल्टर, पैनोरेमिक स्काई रूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

Android Auto, Apple CarPlay होंगे स्टैंडर्ड
  • 6/8

Android Auto, Apple CarPlay होंगे स्टैंडर्ड: MG Astor में कंपनी Apple CarPlay और Android Auto को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर उपलब्ध कराएगी. इससे कार में एक कनेक्टेड कार के लगभग सभी फीचर मिलेंगे. Apple CarPlay और Android Auto कार को फोन से कनेक्ट करने की सुविधा देते हैं. इससे ड्राइवर को अपना ध्यान भटकाए बिना अपने फोन से जरूरी सूचनाएं प्राप्त करने और मनोरंजन करने से जुड़े काम करने में मदद मिलती है.

MG Astor का इंजन
  • 7/8

MG Astor का इंजन: MG Astor को कंपनी ने 2 इंजन ऑप्शन में पेश किया है. इसमें पहला ऑप्शन ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा, जो 6-स्पीड वाले ऑटो ट्रांसमिशन के साथ आएगा. ये 220Nm का टॉर्क और 140ps की पॉवर जेनरेट करेगा. दूसरा मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वीटीआई टेक पेट्रोल इंजन होगा. इसका गियर बॉक्स 8-स्पीड सीवीटी होगा. ये इंजन 144Nm का टॉर्क और 110ps की पावर देता है.

MG Astor की संभावित कीमत
  • 8/8

MG Astor की संभावित कीमत: MG Astor में कंपनी ने 80 से ज्यादा स्मार्ट और इंटरनेट फीचर्स दिए हैं. वहीं 27 सेफ्टी फीचर्स भी हैं. अभी कंपनी ने ऑफिशियली इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसके 11 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है. कंपनी इसकी बुकिंग 19 सितंबर से शुरू करने जा रही है और इसी दिन से ये गाड़ी MG Motor के शोरूम में दिखने लगेगी.

Advertisement
Advertisement