देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए कई लोगों की जिंदगी बदल दी है तो कुछ लोगों की कार के सपने भी पूरे किए हैं. अब आनंद महिंद्रा ने एक ऐसी दिलचस्प प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें आप महिंद्रा की स्केल मॉडल कार जीत सकते हैं.
हालांकि, इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 11 अक्टूबर यानी कल तक का समय बचा है. दरअसल, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में डीटीएच की छतरी पर एक बंदर बैठा है. इस तस्वीर पर उन्होंने लोगों से हिंदी और अंग्रेजी में कैप्शन मांगा है. उन्होंने बताया है कि इस तस्वीर के लिए 2 विजेताओं का ऐलान होगा. विनर्स को महिंद्रा की स्केल मॉडल कार देने का वादा किया गया है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की डेडलाइन 11 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक है.
यह पहली बार नहीं है जब आनंद महिंद्रा ने ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन किया है. पहले भी वह इस तरह की क्रिएटिव तस्वीरें डाल कर कैप्शन मांगते रहे हैं. इसके एवज में विनर्स को दिलचस्प गिफ्ट मिले थे.