scorecardresearch
 
Advertisement
ऑटो न्यूज़

Most Fuel-Efficient Car: चुनिए अपने लिए सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार, ये रही टॉप-10 की लिस्ट

माइलेज वाली कार
  • 1/11

पेट्रोल (Petorl) और डीजलों (Diesel) की बढ़ती कीमतों से जिसके पास कार है, वो सबसे ज्यादा परेशान है. खासकर वैसे लोग जिनके पास बेहतर माइलेज (Mileage) वाली कार नहीं है. वहीं कुछ लोग कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन पेट्रोल की कीमतों में लगी आग ने उन्हें सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. खासकर मिडिल क्लास फैमिली जब कार खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके मन में 3 सवाल होता है. कार का माइलेज बेहतर हो, कीमत कम हो और लुक शानदार हो. आज हम आपको 10 बेहतरीन माइलेज वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. 
 

Maruti Suzuki Celerio
  • 2/11

1.Maruti Suzuki Celerio 
मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. कंपनी दावा करती है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल में 26 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.94 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Suzuki WagonR
  • 3/11

2. Maruti Suzuki WagonR
इस कड़ी में दूसरा नाम मारुति सुजुकी वैगनार (Maruti Suzuki WagonR) का आता है. मारुति की यह कार दो इंजन विकल्प के साथ आती है. कंपनी दावा करती है कि 1 लीटर पेट्रोल इंजन वाली वैगनआर 25kmpl माइलेज देती है. इसकी Ex-Showroom कीमत 5.40 लाख रुपये से 6.98 लाख रुपये के बीच है. 

Advertisement
Maruti Suzuki Dzire
  • 4/11

3. Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर बेहतरीन माइलेज देने वाली कारों में से एक है. यह कार 24.12kmpl माइलेज देती है. इसकी कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस 5.98 लाख से 9.03 लाख रुपये के बीच है. 

Maruti Suzuki Swift
  • 5/11

4. Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. कंपनी का दावा है कि यह 24 kmpl से ज्यादा माइलेज देती है. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये है. 

 Tata Tiago
  • 6/11

5. Tata Tiago
एंट्री लेवल हैचबैक कारों में टाटा की टियागो सबसे सुरक्षित कार है. इसके साथ ही टाटा टियागो की AMT ट्रांसमिशन वेरिएंट 23.84kmpl का माइलेज देती है. Tata Tiago की कीमत 5.22 लाख रुपये से 7.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. यह कार 9 वेरिएंट उपलब्ध है. 

Maruti Suzuki S-Presso
  • 7/11

6. Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी की एक और कार एस-प्रेसो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है. मिनी एसयूवी S-Presso की शुरुआती कीमत 3.70 लाख रुपये है. एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है. मारुति सुजुकी का दावा है कि एस-प्रेसो का पेट्रोल का 21.7 kmpl लीटर है. 

 Maruti Suzuki Baleno
  • 8/11

7. Maruti Suzuki Baleno

अभी हाल ही में मारुति ने नई बलेनो लॉन्च की है, जिसकी दिल्ली में शुरुआती कीमत 6,35,000 रुपये है, कंपनी की मानें तो यह कार 22kmpl  से ज्यादा माइलेज देती है.

Maruti Alto
  • 9/11

8. Maruti Alto
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों मारुति सुजुकी ऑल्टो का नाम सबसे ऊपर है. कंपनी की यह एंट्री-लेवल हैचबैक कार है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.25 लाख रुपये से 4.95 लाख रुपये के बीच है. ऑल्टो को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह कार पेट्रोल इंजन में 22.05kmpl तक माइलेज देती है. 

Advertisement
Renault Kwid
  • 10/11

9. Renault Kwid
शानदार लुक और कम कीमत की वजह से रेनॉ क्विड ने भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. इसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच है. इसके इंजन विकल्प में 0.8-लीटर और 1.0-लीटर शामिल ​हैं. कंपनी का दावा है कि Renault क्विड 22.3 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है. 

Datsun Redi Go
  • 11/11

10. Datsun Redi Go

डैटसन रेडी गो (Datsun Redi Go) भी बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी की मानें तो यह कार 22 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. Datsun redi-GO की शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच है.
 

Advertisement
Advertisement